रात को बिजली को लेकर हुआ बवाल, सुबह ऊर्जा मंत्री ने ली अधिकारियों की क्लास

रात को बिजली को लेकर हुआ बवाल, सुबह ऊर्जा मंत्री ने ली अधिकारियों की क्लास

ग्वालियर। भीषण गर्मी में बिजली कंपनी की मनमानी व बार-बार ट्रिपिंग की वजह से शहर में बवाल मचा हुआ है। आए दिन बिजली को लेकर उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं, इसके साथ अब हर रोज उपभोक्ता परेशान होकर बिजली घरों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि दिन के साथ-साथ रात में भी उपभोक्ताओं को बिजली परेशान कर रही है। इसी की वजह से बुधवार की रात शहर में बिजली की व्यवस्था को लेकर कई जगह प्रदर्शन हुए।

उपभोक्ताओं की नाराजगी एवं प्रदर्शनों को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार की सुबह रोशनी घर पहुंचे और उन्होंने पूरे संभाग भर के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ऊर्जा मंत्री का केवल एक बात पर फोकस रहा, कि जब प्रदेश में बिजली की कमी नहीं है तो उपभोक्ता को क्यों परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बैठक के बीच अधिकारियों से कहा कि किसी ने पीले चावल नहीं दिए थे, नौकरी के लिए, जिस काम के लिए आए हो वह काम ईमानदारी से करो, कैसे भी ट्रिपिंग में कमी आनी चाहिए। एक दिन पहले ही ऊर्जा मंत्री ने भोपाल में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली थी।

खपत में लगातार इजाफा

बिजली के फॉल्ट के पीछे की एक प्रमुख वजह खपत है, बिजली की खपत हर रोज लगातार बढ़ रही है, कूलर-पंखे फेल हो गए हैं, जिसकी वजह से अब गर्मी से राहत के लिए ऑफिसों से लेकर घरों में जमकर एसी चल रहे हैं, जिसके चलते बिजली की खपत 82 लाख यूनिट के पार चल रही है, जबकि गत वर्ष से तुलना की जाए तो यह काफी अधिक है।

अधिकारी नहीं उठाते फोन, कंपनी की छवि हुई खराब

रात में कई बार बिजली गुल हो रही है और बिजली कंपनी के एई-जेई से लेकर बड़े अधिकारी उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते हैं। इस पर श्री तोमर ने फटकार लगाते हुए कहा कि जो अधिकारी धूर्तता की वजह से उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते हैं, वह समझ लें कि उनकी वजह से ऊर्जा विभाग की छवि खराब हुई तो ऐसे अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। जिन पॉश कॉलोनियों से शत प्रतिशत राजस्व वसूली होती है, वहां ट्रिपिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सर्वाधिक ट्रिपिंग वाले जिलों के विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि समय रहते अपने-अपने इलाके की विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें।

बिजली घर पहुंचे प्रदर्शन करने, कई घंटों तक नहीं आई बिजली

बुधवार को कई इलाकों में देर शाम को बिजली गुल होने के बाद रात तक नहीं आई, जिसकी वजह से तारागंज एवं गोल पहाड़िया इलाके के लोगों का गुस्सा भड़क गया और उपभोक्ता काफी संख्या में बिजली घर ऑफिस पहुंचे, उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त की, यह एक अकेला क्षेत्र नहीं था बल्कि रोशनी घर स्थित पंचवटी कॉलोनी में रात को केबल में आग लग गई, जिसकी वजह से कॉलोनी में एक-दो नहीं बल्कि तीन घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद रही, वहीं हेम सिंह की परेड में शॉर्ट सर्किट से खंबे में लगी केबल में आग लग गई। यह तीन मामले नहीं हैं, बल्कि शहर के अधिकतर इलाकों में बिजली की ऐसी अव्यवस्था रही। वहीं मंत्री की नाराजगी के बाद अधिकारियों ने शुक्रवार को कोई घोषित कटौती नहीं रखी है।