पात्र हितग्राहियों को लाभ देने में न हो कोई लापरवाही: निगमायुक्त
जबलपुर। मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना का क्रियान्वयन नगर निगम द्वारा निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर बेहतर ढंग से की जा रही हैं। साथ ही ई- केवायसी के कार्य लगातार सभी वार्डो में शिविर आयोजित कर किए जा रहे हैं। जिसकी समीक्षा शनिवार को निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने कटंगा स्थित कार्यालय में की। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी एवं सहायक आयुक्त शिवांगी महाजन के साथ सभी संभागीय अधिकारी एवं योजना प्रभारी उपस्थित रहे।
समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त श्री वानखड़े ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में प्रारंभ से लेकर अंतिम चरण तक की कार्रवाई में कोई कोताही न हो इस बात का आप सभी लोग ध्यान रखें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शिविरों में उपस्थित सभी लाड़ली बहनों को ई-के.वाय.सी. के कार्यो में सहयोग प्रदान करें तथा उनसे अच्छा आदर्श व्यवहार करते हुए उनका कार्य उत्साह के साथ करें।
यह भी ध्यान रखें की उन्हें ई-के.वाय.सी. के कार्यो को कराने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि रविवार अवकाश दिवस पर भी सभी वार्डो में निर्धारित समय अनुसार शिविर लगाएं और अधिक से अधिक हितग्राहियों का ई-के.वाय.सी. अपडेट करने का कार्य करें। निगमायुक्त ने बताया कि अब शहरी क्षेत्र के सभी एमपी ऑन लाइन केन्द्रों पर भी नि:शुल्क रुप से ई-के.वाय.सी. अपडेट करने का कार्य भी किये जायेगें।