सीजीएचएस डिस्पेंसरी में है डॉक्टर एवं स्टाफ की कमी
जबलपुर। केंद्रीय सरकार कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक जबलपुर क्लब में आयोजित की गई। बैठक में कमेटी के ट्रेजरर और कोऑर्डिनेटर तथा दूरदर्शन के पूर्व निदेशक अविनाश दुर्गे द्वारा विस्तार से सभी एजेंडा पॉइंट्स कमेटी सामने रखे गए जिस पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद सीजीएचएस के अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुधांशु द्वारा डिस्पेंसरी डॉक्टर एवं स्टाफ की कमी के बारे में उल्लेख किया गया, जिस पर तत्काल निर्णय लेकर शीघ्र ही सीजीएचएस निदेशक नई दिल्ली से पत्राचार कर इन सभी समस्याओं से उन्हें अवगत कराने एवं उनके निदान के लिए त्वरित कार्रवाई किए जाने की बात कही।
डीडीजी व्हीकल फैक्ट्री राजीव जैन एवं हेमंत पैकरा द्वारा आयुध निर्माणियों में कार्यरत डॉक्टर, स्टाफ एवं डिस्पेंसरी को भी सीजीएचएस में सम्मिलित करने के लिए कदम उठाने के लिए कहा गया इस पर जल्द से जल्द पत्राचार किए जाने की बात कही गई। कमेटी के सचिव एवं पीएफ कमिश्नर राकेश सेहरावत द्वारा भी पुन: सभी कार्यालय अध्यक्षों से जल्द से जल्द वार्षिक सहयोग राशि का भुगतान हेतु अनुरोध किया गया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेजरार एवं कोऑर्डिनेटर अविनाश दुर्गे पूर्व निदेशक दूरदर्शन द्वारा किया गया। इस मीटिंग के आयोजन में स्टेनि जेवियर इनकम टैक्स ऑफिसर का पूरा सहयोग रहा।
बैठक में ये मेंबर रहे उपस्थित
बैठक में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के प्रमुख शांतम बोस प्रिंसिपल कमिश्नर इनकम टैक्स, राजीव जैन डीडीजी व्हीकल फैक्ट्री, हेमंत पैकरा डीडीजी व्हीकल फैक्ट्री, अशोक कुमार डायरेक्टर माइंस सेफ्टी, सुबोध विश्वकर्मा सीनियर डीपीओ, रेलवे, डॉ. सुधांशु अतिरिक्त निदेशक सीजीएचएस एवं स्टेनि जेवियर इनकम टैक्स अधिकारी आदि ने शिरकत की।
18 को होगा क्रिकेट मैच
सचिव सहरावत ने बताया कि आगामी रविवार 18 फरवरी को विभिन्न कार्यालय के विभाग अध्यक्षों के बीच क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जाना तय हुआ है।