भाजपा जो करती है, उसमें हिंदू धर्म जैसा कुछ भी नहीं : राहुल
लंदन। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेरिस में छात्रों और शिक्षाविदों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहती है। देश में हिंदू राष्ट्रवाद के उभार पर गांधी ने कहा- मैंने गीता, कई उपनिषद, हिंदू धर्म से जुड़ी किताबें पढ़ी हैं। लेकिन भाजपा जो करती है उसमें हिंदू (धर्म जैसा) कुछ भी नहीं है, बिल्कुल भी नहीं। हिंदू धर्म में कहीं नहीं कहा गया कि आप कमजोर लोगों को आतंकित करें। इस बाचतीत का एक वीडियो रविवार को जारी किया गया। कांग्रेस नेता ने कहा, मैंने हिंदू धर्म से जुड़ी किसी किताब में नहीं पढ़ा और ना ही किसी विद्वान हिंदू व्यक्ति से यह सुना कि आपको अपने से कमजोर लोगों को आतंकित करना चाहिए, उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए। तो, ये विचार, ये शब्द, हिंदू राष्ट्रवाद, ये गलत शब्द है।
भारत के 60 प्रतिशत लोगों ने विपक्षी दलों को वोट दिया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि भारत के 60 प्रतिशत लोगों ने विपक्षी दलों को वोट दिया, सिर्फ 40 प्रतिशत ने सत्तारूढ़ दल को वोट दिया। तो यह विचार कि बहुसंख्यक समुदाय भाजपा को वोट दे रहा है, एक गलत विचार है। बहुसंख्यक समुदाय वास्तव में उन्हें वोट देने से ज्यादा हमें वोट देता है।
लोकतांत्रिक ढांचे को बचाने के लिए लड़ रहे हैं
पेरिस की साइंसेज पीओ यूनिवर्सिटी में उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा, विपक्षी गठबंधन द्वारा भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को बचाने की लड़ाई चर्चा की। उन्होंने जोर दिया कि विपक्षी दल भारत की आत्मा के लिए लड़ने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और देश मौजूदा अशांति से बाहर आ जाएगा।