एल्गिन में डॉक्टरों के लिए नहीं है ओपीडी का कोई समय

एल्गिन में डॉक्टरों के लिए नहीं है ओपीडी का कोई समय

जबलपुर। रानी दुर्गावती चिकित्सालय में इन दिनों डॉक्टरों की मनमानी आलम देखने को मिल रहा है। अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों के आने का समय 9 बजे से है लेकिन न तो चिकित्सक समय पर पहुंचते हैं और न ही उनका स्टाफ।

अस्पताल में स्थिति ये है कि सुबह 9 बजे जल्दी चिकित्सक से उपचार की आस में आने वाली गर्भवती महिलाओं को चेकअप के लिए करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ता है। सूत्रों की मानें तो अस्पताल के स्टाफ भी ओपीडी के दौरान घंटों नदारद होता है, जिसके चलते मरीज व उनके परिजनों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

दवा काउंटर भी रहा बंद

अस्पताल में सुबह 9 बजे ओपीडी में चिकित्सकों के चैंबर तो खुल गए लेकिन ओपीडी में जांच के लिए पैथोलॉजी व दवा काउंटर बंद रहा।

उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

अस्पताल में ओपीडी के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ा रहे चिकित्सकों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मेहरबान है। मौखिक शिकायतों के बाद भी अधिकारी चिकित्सकों पर कार्रवाई करने से बचते है, जिसके चलते गर्भवती महिलाओं को खामियाजा भुगतना पड़ता है।

सुबह 9 बजे सूनी रही ओपीडी

इस बात की पड़ताल जब पीपुल्स की टीम ने शनिवार की सुबह 9 बजे की तो एल्गिन अस्पताल की ओपीडी में कोई भी चिकित्सक नहीं मिला। चैंबर तो समय से पहले खोल दिए गए लेकिन चिकित्सक और स्टाफ नदारद रहा, जिसके चलते मरीज बाहर उनका इंतजार करते दिखाई दिए।