‘देश में स्वदेशी वस्तुओं को लेकर नई क्रांति आई, इसे बढ़ावा देने की जरूरत’

‘देश में स्वदेशी वस्तुओं को लेकर नई क्रांति आई, इसे बढ़ावा देने की जरूरत’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह में भारत मंडप में कहा कि उनकी सरकार भारत के हथकरघा, खादी, कपड़ा क्षेत्र को विश्व गुरु बनाने की कोशिश कर रही है। मोदी ने बुनकरों और हथकरघा क्षेत्र के लिए 2014 से उनकी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल‘ अब एक जन अभियान बन गया है। प्रधानमंत्री ने कपड़ा क्षेत्र व फैशन उद्योग से अपना दायरा बढ़ाने और भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश में नव- मध्यम वर्ग का उदय हो रहा है, जो कपड़ा कंपनियों को बड़ा अवसर प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को लेकर देश में एक नई क्रांति आई है और उन्होंने लोगों से रक्षा बंधन, गणेश चतुर्थी, दशहरा और दिवाली सहित आने वाले त्योहारों पर इसे बढ़ावा देने का आग्रह किया।

एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम, भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले और शिखर सम्मलेन आयोजित करेगा

एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम 10, 11 और 12 अगस्त को यहां प्रगति मैदान में भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले और शिखर सम्मलेन एमएसएमई एक्सपो- 2023 के 9वें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में यहां एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम ने एक प्रेस सम्मलेन आयोजित किया। एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम के संस्थापक एवं अध्यक्ष रजनीश गोयंका ने बताया कि यह संस्थान नये व्यावसायिक अवसरों, बाजारों, विचारों, खरीदारों, विक्रेताओं, कच्चे माल, प्रौद्योगिकियों आदि को बढ़ावा देकर अधिकतम रोजगार सृजन करने और अपने उत्पादों/सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए एक बहुत जरूरी एकीकृत वैश्विक मंच प्रदान करता है।