देश में ई-सिगरेट पर है बैन, फिर भी 15 वेबसाइट्स कर रहीं बिक्री, भेजा नोटिस

देश में ई-सिगरेट पर है बैन, फिर भी 15 वेबसाइट्स कर रहीं बिक्री, भेजा नोटिस

नई दिल्ली। भारत में ई-सिगरेट की बिक्री प्रतिबंधित है. लेकिन कई वेबसाइट्स पर इसकी बिक्री जारी है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ई-सिगरेट बेचने वाली 15 वेबसाइट्स को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में ई-सिगरेट का विज्ञापन और बिक्री बंद करने का निर्देश दिया गया है। जिन 15 वेबसाइटों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें से चार ने इसे बेचना बंद कर दिया है। गौरतलब है कि साल 2019 से ही भारत में इसकी बिक्री पर रोक है। जानकारी के अनुसार जिन वेबसाइटों ने नोटिस के बाद ईसि गरेट बेचना बंद नहीं किया उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। क्या हैं खतरे ई-सिगरेट के: ईसि गरेट बैटरी के जरिए चलने वाला एक डिवाइस है, जिसमें निकोटिन और केमिकल्स के घोल भरे होते हैं। इसे पीने से निकोटिन की लत लग सकती है। इससे हार्ट बीट और बीपी बढ़ जाते हैं। इससे सांस लेने में जलन और फेफड़ों की बीमारी हो सकती है। प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए यह बहुत नुकसानदायक है।

अमेरिका में ई- सिगरेट पर पहले से है बैन

  •  चीन से एक्सपोर्ट की जाती हैं
  • इनमें μलेवर्ड सिगरेट ज्यादा खतरनाक होती हैं, इनमें मिलाए गए केमिकल की सही जानकारी नहीं मिलती है
  • स्ट्रॉबेरी μलेवर सबसे ज्यादा नुकसानदायक है

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए हानिकारक

डॉक्टर्स के अनुसार ई-सिगरेट की भाप गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर डालती है। वहीं, ई- सिगरेट की भाप छोटे बच्चों के दिमाग के विकास पर असर डालती है। इस्