तीन बेटियां हैं, फिर गर्भवती हुई तो सास-ससुर ने घर से निकाल दिया

तीन बेटियां हैं, फिर गर्भवती हुई तो सास-ससुर ने घर से निकाल दिया

इंदौर / डिण्डौरी। जिले में तीन लड़कियों की मां जब फिर गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने यह कहते हुए उससे मारपीट की और उसे व बच्चों को घर से निकाल दिया कि वह बार- बार लड़कियों को ही जन्म दे रही है। इस घटनाक्रम से आहत पीड़िता बच्चों के साथ महिला पुलिस थाने पहुंची और सास , ससुर देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हालांकि मामला सामने आने पर पति ने थाने में पुलिस अधिकारियों के सामने अब पत्नी का ध्यान रखने की बात कही है ।

जानकारी के अनुसार, सुमन चंदेल का पति अशोक चंदेल ग्राम पंचायत चटुआ में रोजगार सहायक है। उसकी तीन बेटियां हैं। पीड़िता सुमन ने बताया कि 11 वर्षीय स्नेहा, 6 वर्षीय स्वाति और ढाई साल की शारदा पहले ही हैं। अब चौथी बार वह गर्भवती हो गई। इसके बाद सास-ससुर और देवर यह कहकर मारपीट करने लगे कि तू हर बार बेटियां ही पैदा कर रही है, हमें बेटा चाहिए। इस दौरान पति ने भी अपने माता-पिता का ही साथ दिया। सुमन ने बताया कि इससे परेशान होकर वह अपने मायके चली गई। इसके बाद उसके तीनों बच्चों के पालन-पोषण का बोझ मेरे परिजन पर आ गया।

पति नहीं देता घर खर्च, इससे छूट गई बच्चों की पढ़ाई

सुमन ने बताया कि मायके अमरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के बरसिंघा गांव में रहने के दौरान दो माह पहले पति मुझे ले आए और डिंडौरी में नर्मदा पुल के पास किराए से कमरा ले दिया। लेकिन वह कोई खर्चा नहीं देता है। ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई तक बंद हो गई। यहां भी बच्चों के सामने वह मुझसे मारपीट करता है। आखिर जब यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ, तो मैं शिकायत करने महिला पुलिस थाने पहुंच गई।

पति ने कहा-अब रखूंगा पत्नी और बच्चों का ध्यान

थाने में मामला पहुंचने पर घबराए पति अशोक ने महिला पुलिस अधिकारी की समझाइश के बाद थाने में समझौतानामा पेश किया, उसमें लिखा कि मैं अब से पत्नी और बच्चों का ध्यान रखूंगा।

दोबारा शिकायत आने पर करेंगे सख्त कार्रवाई

अशोक चंदेल को समझाइश दी है कि, दोबारा शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं सुमन से कहा है कि, पति या परिवार दोबारा मारपीट करे तो हमें फोन करना। नर्मदा मरकाम, महिला थाना प्रभारी, डिण्डौरी।