इंदौर के युवाओं ने 4 माह में अपने पैसों से करा दिया जर्जर स्कूल का कायाकल्प
इंदौर। शहर के युवाओं का जज्बा सिल्यूट के काबिल है, जिन्होंने एक जर्जर स्कूल का कायाकल्प कराया। इतना ही नहीं इसमें ब्लैक बोर्ड, फर्नीचर आदि की व्यवस्था के साथ क्लास रूम के बाहर पौधे भी लगवाएं है। रविवार (19 मार्च) को कलेक्टर इलैया राजा टी. राला मंडल स्थित नव निर्मित स्कूल भवन का लोकार्पण करेंगे। इंदौर एल्यूमुनाती राउंड टेबल 296 के वरुण बागड़ी व प्रणव गोयल के अनुसार रालामंडल के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भवन की जर्जर हालत को देखकर हम लोगों ने प्रिंसिपल से मीटिंग कर भवन के कायाकल्प का बीड़ा 1 नवंबर 2022 को हाथ में लिया। करीब चार महीने लगे।
इससे स्कूल भवन में 6 नए क्लास रूम बनकर तैयार हुए। उन्होंने बताया कि स्कूल के कायाकल्प में लगी राशि ग्रुप के सदस्यों ने आपस में ही जन सहयोग से एकत्र कर जमा की है।
सहयोग मिला खूब
सेवा प्रकल्प को पूरा करने में स्कूल की प्राचार्य संध्या जायसवाल के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सहयोग मिला। वरुण ने कहा निर्माण इस डिजाइन के साथ किया गया है कि जरूरत होने पर दूसरी मंजिल भी तैयार की जा सकेगी। वरुण ने बताया कि संस्था इंटरनेशनल है। संस्था के इंदौर में चार, भोपाल में 4, जबलपुर 3, उज्जैन, ग्वालियर एवं झांसी में एक एक चैप्टर है जिसमें 284 एक्टिव सदस्य है।