भारत के बाहर तैयार हुआ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर

भारत के बाहर तैयार हुआ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर

रॉबिन्सविल (अमेरिका)। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन 8 अक्टूबर को न्यू जर्सी में होगा। न्यू जर्सी के रॉबिन्सविल टाउनशिप में बीएपीएस (बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था) स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था और इसके निर्माण में 12,500 से अधिक स्वयंसेवकों ने मदद की। मंदिर के औपचारिक उद्घाटन से पहले ही यहां दर्शन के लिए रोजाना हजारों लोग आते हैं। अधरधाम के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर 183 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है।

10 हजार मूर्तियां स्थापित

मंदिर को प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार बनाया गया है और इसमें 10,000 मूर्तियों एवं प्रतिमाओं, भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों और नृत्य रूपों की नक्काशी सहित प्राचीन भारतीय संस्कृति को दर्शाया गया है। नई दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर 100 एकड़ में बना है।

कंबोडिया में है सबसे बड़ा मंदिर

यह मंदिर कंबोडिया स्थित अंकोरवाट के बाद संभवत: दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है। बारहवीं सदी में निर्मित अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है, जो 500 एकड़ में फैला है। यह यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल है।

कैसा है मंदिर

  • मंदिर को 1000 साल तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है। 
  • एक मुख्य मंदिर, 12 अन्य मंदिर हैं। 
  • 9 शिखर और इतने ही पिरामिड शिखर शामिल हैं। 
  • मंदिर को चूना, गुलाबी, ग्रेनाइट और संगमरमर के पत्थर से बनाया गया है।

मंदिर के बारे में खास

  • 183 एकड़ में फैला हुआ है परिसर
  • 12500 स्वयं सेवकों ने की थी मंदिर बनाने में मदद
  • 10 हजार मूर्तियों, वाद्ययंत्रों, नृत्य मुद्राओं की नक्काशी की गई है।

यूजर्स बोले- बड़ी उपलब्धि

भारतीयों के लिए बड़ी खबर है। न्यू जर्सी को कई अन्य उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। - के राघवन (@write2ragavan)

मैं वहां जा चुका हूं। अब औपचारिक उद्घाटन हो रहा है। वैसे मंदिर काफी समय पहले खुल चुका है। उन्होंने जो बनाया है, वो अद्भुद है। मंदिर बनाने के लिए पत्थरों को इटली से लाया गया, राजस्थान में नक्काशी के लिए भेजा गया, इसके बाद उन्हें यूएस भेजा गया। गुजराती मैनेजमेंट में सच में बहुत अच्छे हैं। - दिनेश(@dcrobby)