इंतजार खत्म... कूनो में चीतों को पास से देख सकेंगे लोग
ग्वालियर। श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में अब पर्यटक चीतों को नजदीक से देख सकेंगे। रविवार से पार्क के मुख्य टिकटौली गेट को खोल दिया गया है। पर्यटक इस गेट से प्राइवेट जिप्सी से पार्क के अंदर जा सकेंगे। पार्क के फॉरेस्ट आॅफिसर थिरु कुमार ने बताया कि प्रति जिप्सी 750 रुपए किराया तय किया गया है। सैलानी यहां चीते अग्नि और पवन के साथ-साथ पीपलबाबड़ी में छोड़े गए चीते भी देख सकेंगे। इस गेट से प्रवेश मिलने के बाद पर्यटक चीतों के लिए बनाए गए बाड़े और क्वारेंटाइन बाड़ों के बिल्कुल नजदीक तक जा सकेंगे। गौरतलब है कि कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में 14 वयस्क और एक शावक चीता मौजूद है। ज्ञात हो कि 2022 में नामीबिया से आठ और 2023 में साउथ अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे। इनमें से कुछ की मौत हो गई थी।
इधर, उपग्रह करेगा ब्लैक होल्स का अध्ययन
श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सोमवार को पहले एक्स-रे पोलरिमीटर उपग्रह (एक्सपोसैट) के प्रक्षेपण से नववर्ष का स्वागत करने के लिए तैयार है। यह ब्लैक होल जैसी खगोलीय रचनाओं के रहस्यों से पर्दा उठाएगा। सुबह नौ पर प्रक्षेपित होगा : सोमवार को सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर होने वाले प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती रविवार को शुरू हुई। यह सैटेलाइट ब्लैक होल की रहस्यमयी दुनिया का अध्ययन करने में मदद करेगा। यह पहला डेडिकेटेड साइंस सैटेलाइट होगा।