5 का पहाड़ा नहीं सुनाने पर शिक्षिका ने मुस्लिम बच्चे को लगवाए थप्पड़

उप्र में निजी स्कूल की घटना का वीडियो वायरल

5 का पहाड़ा नहीं सुनाने पर शिक्षिका ने मुस्लिम बच्चे को लगवाए थप्पड़

 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एक स्कूल टीचर ने मुस्लिम छात्र को क्लास के दूसरे बच्चों से सजा दिलवाई और धार्मिक टिप्पणियां की। टीचर ने कहा कि मुस्लिम बच्चों की माएं उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं, इससे बच्चों का नाश हो जाता है। जब टीचर यह टिप्पणियां कर रही थीं, तो एक शख्स वीडियो बना लिया। खुब्बापुर गांव स्थित स्कूल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना का खुसाला होने के बाद महिला टीचर तृप्ति त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, बच्चा 5 का पहाड़ा नहीं सुना सका था। इस पर टीचर ने बारी-बारी से क्लास के बच्चों को बुलाकर छात्र को थप्पड़ लगवाए। घटना के संबंध में पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।

     भाजपा और आरएसएस की नफरती राजनीति, देश को यहां ले आई! मासूमों के मन में जहर घोलने वाली शिक्षिका को तुरंत बर्खास्त किया जाए। उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। - अखिलेश यादव, अध्यक्ष, सपा

हम सभी पहाड़ा याद न करने, सवाल सही हल न करने या लिखावट अच्छी न होने के कारण स्कूल में दंडित किए जाते रहे हैं। लेकिन, अन्य विद्यार्थियों से दंडित कराना गलत है। सपा मुखिया का बयान राजनीति का हिस्सा है। - हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, भाजपा

ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है, जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। - राहुल गांधी

इसके (स्कूल की घटना की) जिम्मेदार योगी और उनकी नफरती सोच है। - असुद्दीन ओवैसी अध्यक्ष, एआईएमआईएम