छात्र बोले-चक्कर लगाकर थक चुके हैं, आखिर कब होगी परीक्षा

छात्र बोले-चक्कर लगाकर थक चुके हैं, आखिर कब होगी परीक्षा

ग्वालियर। बीएचएमएस, बीडीएस, बीएएमएस व अन्य मेडिकल कोर्सों के अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राएं परीक्षा नहीं होने से परेशान हैं और वह कई बार जीवाजी विवि आकर परीक्षा नियंत्रक से लेकर कुलपति से परीक्षा कराने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक तय नहीं है कि परीक्षा कब होगी। मंगलवार को बीएचएमएस के छात्र परीक्षा नियंत्रक के पास पहुंचे और पूछा कि घर वाले पूछ रहे हैं कि आखिर डिग्री कब पूरी होगी, इसलिए बता दें कि परीक्षा कब होगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि कॉलेजों से डाटा मंगाया जा रहा है। परीक्षा जल्द कराई जाएगी।

छात्र कुलपति सचिवालय पहुंच गए

परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर छात्र कुलपति सचिवालय पहुंच गए। सुरक्षा गार्ड ने छात्रों को चैनल गेट पर ही रोक दिया। कुलपति के सचिव प्रदीप शर्मा ने आकर छात्रों से बातचीत की। कुछ देर में परीक्षा नियंत्रक भी वहां पहुंच गए और उन्होंने छात्रों से कहा कि वह परेशान नहीं हों, परीक्षा जल्द कराई जाएगी।

बीएससी नर्सिंग के छात्रों की जानकारी मांगी

विवि के परीक्षा नियंत्रक ने बीएससी नर्सिंग थर्ड और फोर्थ ईयर के छात्रों की परीक्षा कराने को लेकर नर्सिंग कॉलेजों को पत्र जारी करके सत्र 2013-14 में प्रवेश लेने वाले फोर्थ ईयर के पूरक छात्र व सत्र 2014-15 के थर्ड ईयर व फोर्थ ईयर के छात्र जिनकी पूरक परीक्षा होनी है, उनकी अंकसूचियां तीन दिन के अंदर विवि में जमा कराने के निर्देश दिए हैं।

बीएचएमएस, बीएएमएस व अन्य मेडिकल कोर्सों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं जल्द कराई जाएंगी। -डॉ. एके शर्मा,परीक्षा नियंत्रक जेयू