एक दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुुरुवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 502 अंक टूटकर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से बाजार नुकसान में रहा। बीएसई सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84 प्रतिशत प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,909.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 544.82 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129 अंक यानी 0.74 प्रतिशत टूटकर 17,321.90 अंक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में आठ दिन की गिरावट के बाद बुधवार को तेजी रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, एक दिन की तेजी के बाद निफ्टी में फिर से गिरावट आई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा। सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में पावरग्रिड, सन फार्मा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों को सूचकांक...स्मॉलकैप और मिडकैप...क्रमश: 0.22 प्रतिशत और 0.13 प्रतिशत नीचे आये। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार के दौरान गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था। जियोजीत फाइनेंशियल सविर्सेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक बाजारों में फिर से गिरावट का रुख रहा। इसका कारण अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड प्रतिफल का चार प्रतिशत से अधिक होना है।