प्रतिभागियों का जोश देख गदगद हुए दर्शक

प्रतिभागियों का जोश देख गदगद हुए दर्शक

ग्वालियर। पीपुल्स समाचार गरबा-डांडिया के आयोजन में प्रतिभागियों का जोश देख दर्शकों ने भी दांतों तले उंगली दबा ली। तीन दिन चले इस जोशीले आयोजन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। देखने वाले हर शख्स का कहना था कि ऐसा गरबा का आयोजन उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। जीवायएमसी मैदान पर हुए आयोजन में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गुजराती एवं बॉलीवुड सांग पर गरबा-डांडिया की प्रस्तुति दी, वहीं दूसरी ओर ट्रेनर की भूमिका निभाने वाली टीम ने पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी थी, जिसका असर भी आयोजन के दौरान दिखी, गरबा डांडिया महोत्सव की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिभागियों के साथ ही दर्शकों एवं समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए अतिथिगण गरबा की रिंग में डांडिया करते हुए नजर आए।

ट्रेनर की बदौलत सीखे गरबा के नए स्टेप्स

22 अक्टूबर से प्रारंभ हुए आयोजन में हर आयुवर्ग के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी रूद्र ईवेंट के पंकज ठाकुर, इंस्पायर डांस फिटनेस स्टूडियो से वृतरथ बिजौल, नृत्य विथिका एवं जितेन्द्र कुशवाह सहित अन्य सभी ट्रेनर की तारीफ करते हुए नही ं थक रहे थे। उनका कहना था इन्होंने पारिवारिक माहौल में गरबा-डांडिया के नए-नए स्टेप्स सिखाए जिसकी बदौलत वह इतनी अच्छी प्रस्तुति दे पाए।

नवरात्रि में गरबा डांडिया का आयोजन समाज को एकजुट करने की अच्छी पहली है। पीपुल्स समाचार इसकेलिए बधाई का पात्र है। -विवेक शेजवलकर, सांसद

गरबा जैसे पारंपरिक आयोजन शहर के लिए बेहद जरुरी हैं? इससे उत्सव जैसा माहौल बनता है। -सुनील राठौर,संचालक वीआईएसम कॉलेज

आयोजनकर्ताओं व प्रतिभागियों का जोश बेहद काबिल ए तारीफ है। ऐसे आयोजन करते रहिए। -विवेक गुप्ता, संचालक वीनस पब्लिक स्कूल