स्वच्छता सर्वेक्षण की केन्द्रीय टीम विदा होते ही आई शेडो टीम
जबलपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की जांच करने के लिए केन्द्रीय टीम पिछले 4 दिनों से शहर में रहने के बाद शनिवार की सुबह रवाना होगई। इसके जाते ही इसके कामों को री-चेक करने शेडो टीम धमक पड़ी जिसने पूरे दिन केन्द्रीय टीम द्वारा किए गए कामकाज को री-चेक किया और रविवार सुबह ये भी विदा हो गई। सकारात्मक पक्ष यह है कि केन्द्रीय टीम के द्वारा की गई जांच पर इस बार नगर निगम के अधिकारी आश्वस्त हैं,ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी तैयारी इस बार विगत वर्षोें की तुलना में बेहतर रही है।
सूत्रों के अनुसार फीडबैक में भी लोग शहर के लिए अच्छा बोले हैं और टीम को जहां-जहां भी पहुंची सफाई मिली है। जिम्मेदारों द्वारा कहा जा रहा था कि यह टीम शहर में कहां है और क्या काम कर रही है इसका उन्हें कोई भी अता-पता नहीं है। पिछले चार दिनों में टीम ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर फोटो लेकर लोगों से फीडबैक भी लिए हैं और डायरेक्ट दिल्ली भेजे हैं। अब नगर निगम के अधिकारी धुकपुकी में हैं कि रिजल्ट क्या होता है।
मंगलवार रात 6 लोगों की टीम दिल्ली से आई थी और 2- 2 मे ंविभाजित होकर दिल्ली से मिली लोकेशन पर जाकर फीडबैक ले रही थी। हालाकि यह भी सही है कि इन दिनों शहर में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और कचरा परिवहन से लेकर स्वच्छता रखे जाने पर स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों का फोकस है। निगमायुक्त स्वप्निल वानखेड़े ने 80 फीसदी वरिष्ठ अधिकारियों को भी स्वच्छता सर्वेक्षण के काम में लगाया हुआ है।
स्वच्छ सवेक्षण के लिए केन्द्रीय टीम अपना काम पूरा कर लौट चुकी है, इसके बाद शेडो टीम भी आई जिसने अपना काम किया और रविवार सुबह वह भी लौट चुकी है। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार रैंकिंग में हम उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करेंगे। -भूपेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, ननि