पुलिसिया कार्रवाई से ठिठके रेत माफिया

police action

पुलिसिया कार्रवाई से ठिठके रेत माफिया

ग्वालियर। पुलिस द्वारा बीते रोज की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई से ठिठके रेत माफिया अब नई सेटिंग जमाने में जुट गए हैं, जिन्होंने स्थानीय राजनेताओं व रसूखदारों से मध्यस्थता करवाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते रोज डबरा सिटी थाना पुलिस द्वारा सिंध नदी स्थित बेलगड़ा खदान पर अवैध रूप से संचालित हो रही रेत खदान पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से पांच पनडुब्बी तथा दो ट्रैक्टर जब्त किए थे, जबकि सूचना लीक होने से माफिया वहां से भाग निकले थे। वहीं पिछोर थाना पुलिस ने सिली घाट एवं बाबूपुर से दो पनडुब्बी व दो ट्रॉली जब्त करने की कार्रवाई की थी। इसके अलावा भितरवार थाना प्रभारी ने भी लोहारी घाट पहुंचकर वहां का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को अपना मोबाइल नंबर देकर किसी भी तरह का अवैध रेत उत्खनन होने पर तुरंत सूचना देने की बात कही है। पुलिस द्वारा एकाएक की गई इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है, और अब वह इस गोरखधंधे को चालू रखने के लिए नए सिरे से सेटिंग बनाने में जुट गए हैं। यहां बताना गौरतलब होगा, कि अंचल में राजनेताओं के संरक्षण से ही अवैध उत्खनन फल-फूल रहा है, चूंकि प्रदेश में सत्ता परिवर्तित होने के बाद अवैध उत्खनन के खिलाफ जिले में यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जिससे अब माफिया नए सिरे से सेटिंग जमाने में जुट गए हैं, वहीं दलाल रूपी कुछ बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं।

नए थाना प्रभारियों के पुराने मित्रों की तलाश
पुलिस कप्तान द्वारा हाल ही में अवैध उत्खनन वाले कुछ थानों के प्रभारियों को बदला गया है, जिससे रेत माफिया अब इन नए थाना प्रभारियों के उन पुराने मित्रों की तलाश में लग गए हैं, जो उनके पूर्व में पदस्थ रहने वाले थानों में मध्यस्थता निभाते हुए मामले निपटाते रहे हैं।