शहर में देखने को मिल रही है गुजरात की असली महक और पूर्णत: भारतीय संस्कृति
इंदौर शहर एक बार फिर साक्षी होगा असली गुजराती दो ताली, तीन ताली तथा प्रसिद्ध टीमली गरबा का। इसका आयोजन 15 से 23 अक्टूबर तक प्रति रात्रि 8 से 11 बजे तक वैष्णोधाम परिसर, बिचौली मर्दाना रोड स्कीम नंबर 140 पर इस वर्ष भी होने जा रहा है, जिसका प्रशिक्षण दे रही हैं शहर की प्रसिद्ध हस्ती रेखा जनक गांधी, जिन्होंने इंदौर को गरबों से रूबरू करवाया और आज उनके द्वारा बास्केटबॉल से शुरू किया गया गरबा पूरे शहर ही नहीं पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। जी हां, रेखा जनक गांधी ही यहां ओरिजिनल गुजराती गरबा का प्रशिक्षण दे रही हैं। जो बच्चियां, महिलाएं एवं पुरुष ओरिजिनल गरबों का आनंद लेना चाहते हैं और मातारानी की स्तुति को साक्षात रूप में महसूस करना चाहते हैं, वे सब श्री वैष्णोधाम मंदिर परिसर प्रशिक्षण स्थल पर पूरे उमंग और उल्लास के साथ निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। श्री वैष्णोधाम गरबा मंडल द्वारा द्वितीय वर्ष में किए जाने वाले गरबे गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जागृत मातारानी के मंदिर परिसर में मां की साक्षात उपस्थिति में ही होंगे।
श्री वैष्णोधाम गरबा मंडल के गरबों की विशेषता है कि यहां मातारानी स्वयं इन पारंपरिक गुजराती गरबों की साक्षी होंगी। इसलिए यहां कोई भी अश्लील या फिल्मी गीतों पर आधारित गरबा नहीं किया जाता है... और विशेष रूप से हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा का निर्वहन किया जाता है। गत वर्ष के गरबों की जबरदस्त सफलता के परिणामस्वरूप इस वर्ष भी बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है... और प्रतिदिन यहां शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक नियमित रूप से गरबा प्रशिक्षण जारी है। जो भक्तगण सचमुच में मातारानी की आराधना करना चाहते हैं, स्तुति करना चाहते हैं उनके लिए यह एक शुभ अवसर है कि वे वैष्णोधाम गरबा मंडल से जुड़कर के भक्ति के रंग, उत्सव और उमंग के संग श्री वैष्णोधाम गरबा महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं।