देश के असली हीरो सेना के जवान हैं: गोविंदा बॉलीवुड स्टार गोविंदा
भोपाल आए बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने कहा - मेरे लायक काम मिलेगा तो जरूर करूंगा
गोविंद के अभिनय की वजह से उन्हें हीरो नंबर वन का टैग भी मिला हुआ है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपकी नजर में असली हीरो कौन है, तो उनका जवाब था, असली हीरो सेना के जवान हैं। यह बात उन्होंने भोपाल में शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि असली हीरो सेना के जवान हैं, जो दिन-रात देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना खड़े रहते हैं। गोविंदा ने अपनी आने वाली फिल्म हसीना मान जाएगी के बारे में मीडिया को बताया कि वह शुरू हो रही है। गोविंदा गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम में शिरकत करने भोपाल आए थे। पुलिस के जवान भी किसी से कम नहीं : गोविंद कहते हैं कि असली हीरो वहीं है जो अच्छा काम करते हैं। पुलिस के कर्मचारी भी किसी से कम नहीं हैं, अच्छे नेता वर्ग के लोग उनका कहीं योगदान रहा है तो वो भी किसी से कम नहीं है और जो पब्लिक से निकलकर आते हैं, अच्छे लोग, जो लोग जवान नहीं भी हैं और काम कमाल का करते हैं उसका भाव ही अलग है। गोविंदा ने इस दौरान राजनीति व धर्म को लेकर भी चर्चा की और कहा कि इसे लेकर बहकावे में आकर नहीं, बल्कि समझदारी से विचार करना चाहिए।
फिल्मों में पसंद नहीं गाली-गलौज
गोविंदा ने फिल्मों में कमबैक के सवाल पर कहा, काम बहुत मिल रहा, लेकिन मेरे नाम के हिसाब से काम नहीं मिल रहा। फिल्मों में गाली - गलौज हो रही है, जो मुझे पसंद नहीं है। जो काम मेरे लायक होगा मैं वहीं काम करूंगा, इसलिए मैं किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं हूं, क्योंकि मैंने बहुत काम किया है। जल्द ही मेरी फिल्म हसीना मान जाएगी शुरू होने वाली है।