दुष्कर्म पीड़िता ने थाने में खाया जहर तब जाकर पुलिस ने दर्ज की FIR

दुष्कर्म पीड़िता ने थाने में खाया जहर तब जाकर पुलिस ने दर्ज की FIR

ग्वालियर। दुष्कर्म पीड़ित महिला वकील ने पुलिस की मनमानी से तंग आकर इंदरगंज थाने में जहर खा लिया। महिला के जहर गटकते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए। जिसके बाद पुलिस ने सबसे पहले महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया और देर रात हॉस्पिटल में बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ।

एक महिला अभिभाषक दो दिन से थाने में साथी अभिभाषक पर शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रही थी। लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने को तैयार नहीं थी। जिसके बाद पीड़िता मंगलवार को देर रात जहर लेकर थाने पहुंची और पुलिस का वही रवैया देखा तो उसने जहर खा लिया। तभी पुलिस ने आनन- फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं मामला जब इंदरगंज थाना प्रभारी के पास पहुंचा तो टीआई ने फौरन महिला की अपडेट लेकर महिला आरक्षक के द्वारा उसके बयान दर्ज कर नीरज भार्गव, मयंक पाठक और पृथ्वी गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कर लिया।

दो दिन पहले कार्रवाई के लिए किया था मना

इस मामले में दो दिन पहले इंदरगंज थाने में पीड़िता से कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा था। लेकिन दोबारा विवाद के बाद महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज ना होने पर जहर खा लिया।

साथी वकील ने की जिंदगी बर्बाद

महिला अभिभाषक का आरोप है कि उसने साथी वकील से दो साल पहले शिवपुरी में शादी की थी। उसके साथ पत्नी बनकर रही थी। अब वह उसे छोड़कर दूसरी युवती से शादी करने की फिराक में है। पीड़िता का कहना था कि वकील पति के लिए उसने घर छोड़ दिया। लेकिन साथी वकील ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।

सीएसपी करेंगे जांच

महिला के थाने भीतर जहर खाने की घटना की जांच एसपी राजेश सिंह द्वारा सीएसपी इंदरगंज को सौंपी गई है। जिसमें सीएसपी अब मामले की बारीकी से जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उसके द्वारा जहर खाने की घटना पर सीएसपी को बोला गया है, उनके द्वारा जांच की जा रही है, आगे रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। राजेश सिंह चंदेल, एसपी ग्वालियर