‘खोजी पत्रकारिता का उद्देश्य भ्रष्टाचारियों में भय पैदा करना है’
ग्वालियर। एमिटी विवि में एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन द्वारा अन्वेषणीय पत्रकारिता पर अन कवर द फैक्ट्स विषय पर एक महत्वपूर्ण विशेषज्ञ सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र को पीपल्स समाचार के संपादक अर्पण राउत ने अपने अनुभव और ज्ञान से पत्रकारिता के नवीनतम पहलुओं और अन्वेषणीय पत्रकारिता के सिद्धांत पर विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि खोजी पत्रकारिता का उद्देश्य भ्रष्टाचारियों में भय पैदा करना है। उन्होंने पीत पत्रकारिता को सिद्धांत के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि असहाय और समाज सेवा का जज्बा है, तो पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखें। पैसे कमाने के लिए अन्य व्यवसाय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में खोजी पत्रकारिता को प्रमाणित करने में तकनीकी नवाचार सहायक है।
उन्होंने पत्रकारिता के वर्तमान और भविष्य में होने वाले परिवर्तन पर चर्चा करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस भी बहुत आवश्यक है। श्री राउत ने निदेशक डॉ. त्रिशू शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सत्र का आयोजन एमिटी विवि के पत्रकारिता विभाग द्वारा किया गया एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि विवि के छात्र पत्रकारिता के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी विकास और नवाचार से वाकिफ रहें। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया और अच्छे पत्रकार बनने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक सिद्धार्थ शर्मा ने किया।