विकास की चाय में कांग्रेसी विनाश की मक्खी नहीं गिरने देगी जनता

विकास की चाय में कांग्रेसी विनाश की मक्खी नहीं गिरने देगी जनता

इंदौर। कांग्रेस अधर्म की राजनीति करती रही, इसलिए सनातन धर्म का विरोध करती है। धर्म से नहीं, धतकरम से मतलब रखने वाली कांग्रेस हमेशा अमावस को पूर्णिमा बनाने की चाल चलती रहती है, लेकिन जनता विकास की चाय में कांग्रेसी विनाश की मक्खी नहीं गिरने देगी। यह बात जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रवक्ता गोविंद मालू ने कही। उन्होंने कहा- भाजपा हर पांच साल में जनता के द्वारा आशीर्वाद लेने और अपना रिपोर्ट कार्ड एक सेवक की तरह प्रस्तुत करने जनता के बीच जाती है। अगली बार फिर से सेवा का मौका देने का आशीर्वाद मांगती है। हम जो कहते हैं, वो करते हैं... जो कहा है वह किया है, इसलिए हम जनता से आंखें चार करते हैं, कांग्रेसियों जैसे जनता से आंखें चुराते नहीं।

20 को आएगी जन आशीर्वाद यात्रा- भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 20 सितंबर सुबह 9 बजे राऊ, राजीव गांधी सर्कल, चाणक्यपुरी चौराहा होते हुए दशहरा मैदान पहुंचेगी। उसके पश्चात यात्रा विधानसभा चार के महूनाका, बियाबानी, विधानसभा एक के गणेशगंज, खजूरी बाजार, विधानसभा क्रमांक 3 में कृष्णापुरा छतरी, गौतमपुरा, रावजी बाजार, विधानसभा पांच नंबर के मालवा मिल चौराहा, गोमा की फेल, पंचम की फेल, विधानसभा क्रमांक 2 के जीणमाता मंदिर पाटनीपुरा, परदेशीपुरा, शिवधाम, सुभाष नगर होते हुए कुलकर्णी नगर चौराहे पर समाप्त होगी।