पहले की सरकारें वोट के तुष्टीकरण में लगी रहीं हम लोगों के संतुष्टिकरण में लगे है
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मप्र को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी। पीएम करीब 3:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे। उन्होंने प्लेटफॉर्म-1 पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा, इससे दिल्ली का सफर और आसान हो जाएगा। यह ट्रेन प्रोफेशनल्स, नौजवानों, कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर आएगी। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारें तुष्टीकरण में लगी रहीं, हम देशवासियों के संतुष्टिकरण में लगे हैं। इससे पहले मोदी ने ट्रेन का अवलोकन किया और स्कूली बच्चों से संवाद किया। उन्होंने कहा-बच्चों से बात करके मन प्रफुल्लित हो गया। प्रधानमंत्री ने इंदौर हादसे पर दु:ख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 तक लोग मेरी छवि धूमिल कर रहे थे। अब मेरी सुपारी देकर कब्र खोदने का संकल्प लिया है। लेकिन, गरीबों, पिछड़ों और भारतवासियों का कवच मेरे साथ है।
आप देखिए 1 अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है
मोदी ने कहा, 1 अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान जरूर देंगे कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है। लेकिन, 1 अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है। यह हमारे कौशल, और आत्मविश्वास का प्रतीक है।
मध्यप्रदेश की तारीफ, रेलवे बजट दोगुना किया
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने मप्र की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब मप्र बीमारू राज्य नहीं रहा। 2014 से पहले मप्र में रेलवे को 600 करोड़ का बजट मिलता था। अब 13 हजार करोड़ का हो गया है।
नौसेना एडमिरल हरि कुमार कोरोना पॉजिटिव
कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में चल रही कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस से पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे स्पेशल प्लेन से दिल्ली लौट गए।
रतलाम रेंज के डीआईजी की बेटी भव्या की कविता पीएम ने यू-ट्यूब पर शेयर की
भोपाल की 12वीं कक्षा की छात्रा भव्या सिंह की कविता को प्रधानमंत्री ने यू- ट्यूब पर शेयर किया है। भव्या के पिता आईपीएस मनोज कुमार सिंह है और रतलाम रेंज के डीआईजी हैं। भव्या ने वंदे भारत के ओपनिंग अवसर पर यह कविता सुनाई थी।
मोदी विजन से मप्र और देश बदल रहा है : शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के विजन से मप्र और देश बदल रहा है। इसी का असर है कि आज से मप्र में सभी शराब के अहाते बंद हो गए हैं। सीएम ने कहा- कांग्रेस सरकारों ने विदेशी तंत्र दिया था। मोदी जी ने स्वदेशी का मंत्र दिया है। ये वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी है। जब प्रधानमंत्री पहली बार आए थे, तब हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया था। आज वह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन गया है।
डबल इंजन की सरकार से लोगों को फायदा: वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी ने देशभर में रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की सिद्धि में रानी कमलापति स्टेशन का महत्वपूर्ण स्थान है। इस स्टेशन से जो अनुभव प्राप्त हुआ, आज उसका उपयोग करके प्रधानमंत्री देशभर में 1200 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बना रहे हैं। डबल इंजन की सरकार से राज्य के लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल रही है।