पुलिस ढूंढती रहीं, आरोपी को जंगल से पकड़कर लाए पड़ोसी

पुलिस ढूंढती रहीं, आरोपी को जंगल से पकड़कर लाए पड़ोसी

ग्वालियर। झांसी रोड थाना इलाके से 4 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर मारपीट करने वाले को स्थानीय लोगों ने मुड़िया पहाड़ी के जंगल से पकड़ लिया है। लोगों ने पहले आरोपी की खातिरदारी की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। जिससे पुलिस अब अपने स्तर पर पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी निवासी चार वर्षीय बालिका बीती रात अपने ताऊ के साथ घर के बाहर सो रही थी। सुबह करीब चार बजे के करीब ताऊ की नींद खुली तो बालिका गायब थी। बालिका को गायब देखकर हड़कंप मच गया और लोग एकत्रित होकर मासूम की तलाश करने लगे। तभी पता चला कि बालिका को पास ही रहने वाला रंगा पाल ले जा सकता है, जिसके बाद लोग उसकी तलाश में जुटे और पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान लोग मुड़िया पहाड़ के पास पहुंचे तो आरोपी जंगल की तरफ से आता दिखाई दिया। उसे पकड़कर पूछताछ की तो रंगा लोगों को धक्का देकर भाग निकला। रंगा के भागने पर लोगों का शक यकीन में बदल गया और बालिका की तलाश में जुट गए।

चार टीमें जुटीं, लोग पकड़ लाए

आरोपी की तलाश में थाना प्रभारी झांसी रोड राशिद खान, कंपू थाना प्रभारी शिवकुमार शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी मनोज झा व झांसी रोड थाने में पदस्थ एएसआई रामनरेश शर्मा की टीम जुटी रही। इसी बीच सोमवार की शाम आरोपी को तलाश रहे लोग उसे जंगल से पकड़ लाए।

चार वर्षीय बालिका को अगवा करने वाला आरोपी पुलिस हिरासत में है उससे पूछताछ की जा रही है। हिना खान,सीएसपी यूनिवर्सिटी