न्याय के लिए भतीजे की लाश लेकर सड़क पर बैठी रही वृद्धा

न्याय के लिए भतीजे की लाश लेकर सड़क पर बैठी रही वृद्धा

ग्वालियर। मां की मौत के बाद अपनी चाची के घर रहने वाले युवक ने सड़क हादसे में घायल होने के पश्चात बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। उसकी मौत से आहत चाची अपने भतीजे को न्याय दिलाने के लिए थानों के चक्कर काटती रही लेकिन यूनिवर्सिटी और पनिहार थाना युवक की मौत के बाद कायमी करने लिए परिजनों को टरकाते रहे। आखिर में जब परिजन हार गए तो उन्होंने अलकापुरी तिराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।

6 मार्च को मुरार से टेंपों में सवार होकर गेंडे वाली सड़क स्थित अपने घर लौट रहा नरेन्द्र परिहार टेंपो पलटने से घायल हो गया था। हादसा यूनिवर्सिटी तिराहे के पास हुआ था, जिसमें नरेन्द्र को गंभीर चोटें आईं तो उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां से दो रोज पहले नरेन्द्र को उसका भाई पप्पू अपने पुस्तैनी घर बरई ले गया था, जहां बुधवार सुबह अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

इस मामले में जब पीड़ितों ने पनिहार पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने मामला यूनिवर्सिटी थाने का कहकर टरका दिया। यहां आने पर मृतक के परिजनों को उसकी मौत पनिहार के बरई में होने पर दोबारा पनिहार थाने में संपर्क कहकर लौटा दिया। दोनों थानों में सुनवाई नहीं होने पर परिजन हार गए तब जाकर उन्होंने अलकापुरी तिराहे पर चक्काजाम कर दिया।