शेखावत के बीजेपी छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने की खबर वायरल, किया खंडन
इंदौर। चुनावी मौसम में पार्टी में तवज्जो न मिलने अथवा टिकट से वंचित किए जाने से नाराज होकर नेताओं द्वारा एक से दूसरी पार्टी का दामन थाम लेना कोई नई बात नहीं है। बीजेपी में ऐसे कई नेता हैं जो पार्टी में अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे हैं। इन्हीं में एक नाम भंवरसिंह शेखावत का भी है, जिनकी कांग्रेस में जाने की खबरें वायरल होने लगीं, लेकिन बाद में भाजपा नेताओं के साथ फोटो जारी कर खंडन किया, पर कहा विकल्प सभी खुले हैं।
इंदौर-5 व एक बार बदनावर से बीजेपी के टिकट पर विधायक रहे भंवरसिंह शेखावत पिछली बार बदनावर से चुनाव हार गए थे। उसके बाद पार्टी ने कई नेताओं को उपकृत किया लेकिन शेखावत हाशिये पर रहे। अब फिर से चुनाव का समय नजदीक है। ऐसे में वे चाहते हैं कि उन्हें किसी भी हारी हुई सीट से प्रत्याशी बना दिया जाए, लेकिन पार्टी नेतृत्व की ओर से उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा है। इस बात से खफा शेखावत पर कांग्रेस भी लगातार डोरे डाल रही है कि उन्हें अपने पाले में लाकर बीजेपी को बड़ा झटका दिया जाए। कई बार इस तरह की अटकलें भी चलीं कि शेखावत कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
बीजेपी में थे, हैं और आगे भी बने रहेंगे
शुक्रवार को सिंधिया समर्थक नेता समंदर पटेल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद ये खबर भी तेजी से फैली कि भंवरसिंह शेखावत भी कमलनाथ से मिलने भोपाल जा रहे हैं, जहां वे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। ये खबर वायरल होते ही स्थानीय बीजेपी नेताओं में हड़कंप मच गया। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा शेखावत के घर पहुंच गए। उनके बीच लंबी चर्चा हुई। दोनों ने शेखावत की मनुहार कर उनकी बात प्रादेशिक और केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने का भरोसा दिया।