पानी डालकर ग्रिल का स्क्रू खोलकर अंदर घुसे थे बदमाश, प्रकरण दर्ज
इंदौर। शहर में रोजाना किसी-न-किसी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें हो रही हैं। इन वारदातों को रोकने में पुलिस अक्षम साबित हो रही है। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात चोरों ने पॉश कॉलोनी लोकमान्य नगर में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाश डॉक्टर दंपति के घर से 20 तोले सोने सहित ढाई लाख रुपए चुराकर ले गए। चोर मंगलसूत्र, टाप्स, अंगूठी, कड़े, चेन, पेंडल, हीरे जड़ित आभूषण, विदेशी मुद्रा और कीमती घड़ियां ले गए। चोरी गए माल की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए है। बदमाशों ने डॉक्टर के घर में घुसने के लिए खिड़कियों की ग्रिल का सहारा लिया। इसके पहले ग्रिल के स्क्रू फ्री करने के लिए पानी का इस्तेमाल किया था।
घटना के बाद इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में कुछ बदमाश कैद हुए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि एक रात में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के 6 मकानों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसमें डॉक्टर अलका लोखंडे निवासी लोकमान्य नगर के घर भी चोरी हुई है। लोखंडे दंपति शादी समारोह में शामिल होने बाणगंगा इलाके में गए हुए थे। रात 12 बजे वे घर लौट आए।
रेलवे पटरी की तरफ जाते दिखे नकाबपोश बदमाश
एसआई देवेंद्र मिश्रा के मुताबिक जिस गली में घटना हुई, वहां गार्ड नहीं था। पास में सेवाएं दे रहे गार्ड ने बताया- रात को कुछ लोगों को संदिग्ध अवस्था में जाते देखा था। कॉलोनी के पदाधिकारियों को खबर भी की, लेकिन किसी ने चोरी की शिकायत नहीं की तो सो गए। घटना के बाद अधिकारियों ने एफएसएल अफसरों को बुलाया। सीसीटीवी खंगाले तो नकाबपोश चार बदमाश विजय पैलेस, दयानंद नगर और रेलवे पटरी की तरफ जाते हुए नजर आए। आरोपी पैदल जा रहे थे। पुलिस सुदामा नगर, प्रजापत नगर, आकाश नगर के उन बदमाशों से पूछताछ कर रही है, जो चोरी में शामिल रहे हैं।