एसपी के पीए के नाती की चेन लूटी अपहरण से पहले पकड़ा बदमाश

एसपी के पीए के नाती की चेन लूटी अपहरण से पहले पकड़ा बदमाश

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक के पर्सनल असिस्टेंट के नाती का शनिवार रात अपहरण होने से बच गया। बदमाश वारदात को पूरी तरह अंजाम दे पाता उससे पहले ही बच्चे के फूफा ने उसकी परछाईं देखी और उसे धर दबोचा। थाना परिसर में घटी वारदात के बीच शोर मचते ही पूरे थाने का फोर्स इकट्ठा हो गया, जिसके बाद बदमाश की तलाशी लेने पर उसकी जेब से बच्चे की चेन बरामद होने पर उसके खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया।

बता दें कि ग्वालियर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के पीए विनोद राठौर कोतवाली थाना परिसर में बने शासकीय आवास में रहते हैं। शनिवार की शाम वह अपनी ड्यूटी पर थे, तभी रात आठ बजे के करीब उनका नाती करण (परिवर्तित नाम) कैम्पस में बनी पानी की टंकी के पास खेल रहा था। गनीमत यह रही की इस घटना से पहले उसके बुआ और फूफा आदित्य प्रताप सिंह घर आए हुए थे। तभी वह अंधेरा होने पर करण को तलाशते हुए घर के बाहर आए लेकिन वह नहीं मिला। इसी बीच बच्चे के फूफा की नजर एक खंबे के पीछे पड़ी जहां बदमाश बच्चे का मुंह दबाए खड़ा था। ऐसे में उन्होंने बिना देर किए बदमाश को पकड़ लिया। इसके बाद शोर सुनकर पुलिस स्टाफ आ गया और बदमाश को हिरासत में ले लिया।

चमकदार चेन देखकर बिगड़ी नीयत

पुलिस के हत्थे चढ़ने पर बदमाश चेन लौटने की कहानी बोलने लगा। तभी पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो पता चला कि बच्चे के गले में चेन चमकती देख उसकी नीयत बिगड़ गई और उसने चेन छीनने के बाद शोर से बचने के लिए उसका मुंह दबाया था।

अकेला नहीं था बदमाश

बदमाश से पूछताछ में पता चला कि वह भितरवार के ररूआ गांव का रहने वाला निगम सिंह रावत पुत्र धर्म सिंह रावत है। जो कि अपने दो भाइयों के साथ हॉस्पिटल में भर्ती मामा को देखने आया था, यह लोग हुजरात मार्केट में दवा लेने आए थे। इसी दौरान बदमाश कोतवाली की तरफ आया और वारदात कर दी।

सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

शहर में बदमाश लूट की वारदात को खुलेआम कर जाते हैं लेकिन कोतवाली परिसर के भीतर घटी इस वारदात से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां एएसपी पश्चिम, सीएसपी लश्कर और टीआई कोतवाली के चेंबर के साथ आधा सैकड़ा पुलिस परिवार रहते हुए भी बदमाश ने बेखौफ वारदात को अंजाम दिया।

कोतवाली परिसर में बच्चे की चेन लूट की घटना हुई थी, बदमाश को समय रहते पकड़ लिया गया है। जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। अमृत मीणा, एएसपी सिटी पश्चिम