कैग ने जिस पर उठाए सवाल, मंत्री ने की उसी द्वारका एक्सप्रेस-वे की तारीफ
नई दिल्ली। कैग की रिपोर्ट में जिस द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर सवाल उठाए गए थे, अब उसी की खूबियों का वीडियो केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। कैग ने रिपोर्ट में कहा था कि इस एक्सप्रेस-वे के लिए 18 करोड़ की जगह 250 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर खर्च किए गए हैं। वीडियो में बताया गया कि-
- 563 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे आधुनिक तकनीक से निर्मित है।
- 02 लाख मीट्रिक टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है, जो ऐफिल टॉवर में इस्तेमाल हुए स्टील से 30 गुना ज्यादा है।
- 20 लाख क्यूबिक मीटर सीमेंट कॉन्क्रीट का इस्तेमाल किया गया है, जो बुर्ज खलीफा में इस्तेमाल से छह गुना ज्यादा है।