मंत्री ने माना- शहर में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसात्मक वारदातें बढ़ रही है
इंदौर। स्थानीय विधायक और सूबे के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को रेसीडेंसी कोठी पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने शहर में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने निर्देश दिए कि इंदौर में हो रहे अपराधों विशेषकर महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध हो रही घटनाओं को तुरंत नियंत्रित किया जाए।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार बैठक में ड्रग माफियाओं के चंगुल में फंसते बच्चों के मामलों की रोकथाम की दिशा में प्रभावी कार्रवाई पर भी जोर दिया। बताया गया है कि बैठक में मंत्री ने कहा कि अब से जिस क्षेत्र में घटनाएं होंगी, उस क्षेत्र के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही एहतियातन सार्वजनिक स्थानों जैसे गार्डन, मॉर्निंग वॉक स्थल, मंदिर, सराफा, राजवाड़ा, पलासिया आदि प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल सिविल ड्रेस में तैनात रहें।
बल बढ़ाने का फिर दिया आश्वासन
उन्होंने कहा कि आवश्यक होगा तो पुलिस बल बढ़ाने और संसाधन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री तथा गृह एवं प्रभारी मंत्री से भी चर्चा की जाएगी। इधर, होली, रंगपंचमी और आगामी अन्य त्योहारों पर विशेष व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए गए। उल्लेखनीय है इंदौर में पुलिस कमिश्नरी के प्रभावी होने के बाद दर्जनों अफसरों की तैनाती तो कर दी गई, लेकिन जमीनी तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक पुलिस बल आवश्यकता के लिहाज से नहीं बढ़ाया गया है।
अपराधों को नियंत्रित करने के दिए निर्देश
बैठक में पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मंत्री ने इंदौर में पिछले दिनों हुई घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ये घटनाएं बेहद दुखद हैं। हमें पुरजोर प्रयास करना चाहिए कि इस तरह की घटनाएं पुन: नहीं हों। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि घटनाओं पर तुरंत अंकुश लगाया जाना अत्यंत जरूरी है।