नौ को होगी अभ्याचित बैठक, नहीं बदला एजेंडा, मेयर भी लिख चुकी हैं सीएम को पत्र
ग्वालियर। भाजपा पार्षदों द्वारा बजट सत्र के दौरान उठाए मुद्दों पर पुन: निगम प्रशासन को घेरने के लिए अभ्याचित बैठक को सभापति मनोज तोमर ने 09 मई को बुलाने की तिथि घोषित की है। हालांकि 11 बिंदु वाले एजेंडे के सवालों को लेकर भाजपा पार्षदों में घमासान मचा हुआ है। जबकि महापौर शोभा सिकरवार ने स्ट्रीट लाइट के मुद्दे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
बीते अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में भाजपा पार्षदों ने निगम में वर्षों से जमे अधिकारियों के स्थानातंरण, पार्षदों को स्ट्रीट लाइट-सीवर-पानी की समस्याओं, पत्रों के जवाब सहित अन्य मुद्दों पर क्रमवार चर्चा हुई थी, साथ ही सभी पार्षदों ने तय किया था कि जनहित के मुद्दों को लेकर परिषद की अभ्याचित बैठक होना चाहिए। इसके बाद पार्षदों ने बैठक बुलाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर सभापति को पहुंचाया था, जिसके बाद सभापति ने नियमानुसार 09 मई को अभ्याचित की बैठक बुलाना निश्चित किया है। जानकारों का कहना है कि विपक्षी भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और पार्षद ब्रजेश श्रीवास्तव के साथ कुछ अन्य पार्षद पार्टी की लाइन को पीछे छोड़ अपने को सबसे ऊपर दिखाना चाहते हैं। इसलिए उन्हीं पार्षदों ने पहले से चर्चा में आ चुके सवालों को लेकर अभ्याचित बैठक बुलाई है।
महापौर मुख्यमंत्री को लिख चुकी हैं पत्र
अभ्याचित की बैठक में भाजपा पार्षदों द्वारा दिए एजेंडे में स्ट्रीट लाइट भी है, जिसको लेकर महापौर डॉ. शोभा सिकरवार ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को समस्या को हल करने के संबंध में आ रही दिक्कतों का हवाला देकर पत्र लिखा है।
नेता प्रतिपक्ष एजेंडे को देख परेशान
अभी तक अभ्याचित बैठक पिन पाइंट बिंदुओं के आधार पर होती रही है। लेकिन पहली बार एजेंडे में 11 से 12 लाइन वाले एक-एक सवाल में कई-कई विभागों-सवालों को पूछा गया है। जिसको लेकर विपक्ष सहित अधिकारियों के बीच एजेंडे को लेकर हो रहे हंसी-मजाक से भाजपा की किरकिरी होती देखी जा रही है और पार्टी के पार्षदों की नासमझी देख नेता प्रतिपक्ष परेशान हैं।
पार्षदों द्वारा दो तिहाई बहुमत के साथ अभ्याचित बैठक बुलाने के लिए पत्र दिया था, नियमानुसार 09 मई की दोपहर 03 बजे बैठक बुलाई गई है। मनोज तोमर,सभापति, नगर निगम ग्वालियर