महापौर ने पेश किया सबसे बड़ा 14 अरब का ऐतिहासिक बजट

महापौर ने पेश किया सबसे बड़ा 14 अरब का ऐतिहासिक बजट

जबलपुर।  नगर निगम में वर्ष 2023-24 का अनुमानित और वर्ष2022-23 का पुनरीक्षित आय-व्ययक विशेष बजट बैठक में एमआईसी के वित्त प्रभारी शेखर सोनी के द्वारा अध्यक्ष रिंकू विज के सम्मुख पेश किया गया। उन्होंने बजट की प्रतियां महापौर,नेताप्रतिपक्ष व सभी पार्षदों को भी दीं। महापौर ने बजट का वाचन किया। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल आय 14 अरब,03 लाख,21 हजार रुपए तथा 14 अरब 01 लाख,96 हजार रुपए इस प्रकार 1 लाख 25 हजार रुपए बचत का बजट प्रस्तुत किया।

नगर निगम में पहली बार महापौर ने ई-बजट की शुरूआत भी की है जिसकी पेनड्राइव दिखाई। बजट में शहर वासियों के लिए भरपूर सौगातों की बा रिश की गई है। 48 बिन्दुओं में शहर विकास को समेटते हुए महापौर ने शहर की तस्वीर बदलने की इच्छा जाहिर की है जिसमें उन्होंने सभी पार्षदों से सर्वसम्मति से बजट पारित करने का आग्रह भी किया। अध्यक्ष श्री विज ने बजट पर चर्चा के लिए 3 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने स्थगित सामान्य सभा की बैठक बीच में एक दिन के लिए रखे जाने की मांग भी की थी जिसे महापौर के आग्रह पर बजट बैठक के उपरांत किए जाने का निर्णय अध्यक्ष ने लिया।

चला शेर-ओ-शायरी का दौर

बजट पेश करने के दौरान महापौर ने शेर पढ़कर अपनी बात रखी वहीं नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने भी शेर से ही जवाब दिया। अध्यक्ष रिंकू विज भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी एक शेर पढ़ा।

एक नजर घोषणाओं पर

  • पार्षद मद 70 लाख 69 वार्ड पार्षदों के लिए,नए 10 वार्डों में 10 लाख अतिरिक्त। 
  • नर्मदा में गंदे नालों पर एसटीपी प्लांट लग जाएंगे। 17.50करोड़ के टेंडर जारी। 
  • रीडैंसिफिकेशन स्कीम के तहत अरबों के विकास कार्य होंगे,शुरूआत इसी वर्ष से। 
  • गांधी स्मारक में 75 मीटर का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। 
  • 50 करोड़ सालाना बिजली बिल की राशि को कम करने सोलर प्लांट लगेंगे। 
  • ग्रीन बांड जारी किए जाएंगे धनराशि एकत्र कर शहर विकास के कार्य कराएंगे। 
  • भारत माता मंदिर व उद्यान बनेगा। 
  • नर्मदा के घाटों को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। 
  • शहर को पर्यटन हब के रूप में विख्यात किया जाएगा, मदनमहल किले से धुआंधार रोप वे बनेगा। 
  • अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का काम शुरू होगा।
  • महापौर कप के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। 
  • सभी वार्डों में संजीवनी क्लीनिक खुलेंगे। 
  • स्वच्छता में अव्वल आने व रैंक सुधार के लिए बजट में विशेष प्रावधान। 
  • फिल्म सिटी का निर्माण होगा। 
  • साहित्यिक, सांस्कृतिक, देशभक्ति के विभिन्न आयोजन करवाए जाएंगे। 
  • खारीघाट से ग्वारीघाट, ललपुर,तिलवारा घाट तक सड़कें बनाई जाएंगी,मेगा पार्किंग भी बनेगी। 
  • मल्टीलेवल पार्किंग जगह-जगह बनेंगी। ब्लैक स्पॉट खत्म किए जाएंगे। 
  • जलपरिवहन व्यवस्था सुदृढ़ होगी,टैंकर बढ़ेंगे,अमृत फेज 2 के 280 करोड़ स्वीकृति उपरांत हर घर मे नर्मदा जल पहुंचाना सुनिश्चित होगा। 
  • अमृत फेज 1 में नल कनेक्शन राशि 3 किश्तों में 3 साल में ली जाएगी।
  • शासकीय कार्यालय, स्कूल, प्रमुख भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। 
  • अग्नि शमन केन्द्र बढ़ेंगे,फायर एन्ट्री सूट खरीदे जाएंगे। 
  • छात्र-छात्राओं,दिव्यांगों व सीनियर सिटीजन को मेट्रो बस रियायती पास जारी करेंगे। 
  • मुक्तिधाम,कब्रिस्तान को व्यवस्थित व सुनियोजित किया जाएगा। जरूरतमंदों को रियायती शुल्क पर शवदाह संस्कार की व्यवस्था होगी। 
  • स्वकर निर्धारण प्रणाली को सहज व सरल बनाया जाएगा। 
  • ननि के स्कूलों के कक्षा 9,10,11 व 12 वीं के प्रावीण्य सूची के मेधावी छात्र-छात्राओं को 5100,2100 व 11 रुपए प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने पर मिलेंगे। 
  • रेलवे से समझौता होने पर आदि शंकराचार्य चौक से गौरीघाट तक की सड़क बनेगी। 
  • खूबसूरत, गड्ढामुक्त सड़कों के लिए प्रावधान होंगे।
  • 500 दुग्ध व डेली नीड पार्लर बनाए जाएंगे 1 हजार रोजगार का सृजन होगा। 
  • प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
  • 50 लाख रुपए का प्रावधान वार्डों में विकास कार्यों के लिए जब इतनी ही राशि सांसद विधायक देंगे। 
  • मानस भवन प्रेक्षागृह को रियायती दर पर देने महापौर 24 की जगह 36 को अ नुशंसित करेंगे। 
  • 1लाख8 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। नागरिकों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। 
  • समय पर कर जमा करने वाले बड़े करदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। 
  • महापौर हैल्प लाइन का संचालन। 
  • जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र घर तक पहुंचाए जाएंगे। 
  • ननि मुख्यालय व जोन कार्यालय में फ्री वाई-फाई रहेगा। 
  • जलप्लावन रोकने मद की व्यवस्था।
  • ननि स्वामित्व भवन के स्कूलों को स्मार्ट बनाने हर संभव प्रयास। 
  • अखाड़ों व खेल प्रांगण उन्नत किए जाने बजट में प्रावधान। 
  • शहर के प्रमुख स्थलों जैसे डुमना नेचर पार्क,उद्यानों,ऐतिहासिक इमारतों,संग्राम सागर में विकास के कार्यों को बड़ी ही तेजी से कराया जाएगा। 
  • 5 नए हॉकर्स जोन बनेंगे। 
  • इंदौर के राजवाड़ा की तर्ज पर 56 भोग मार्केट का निर्माण कराया जाएगा। 
  • जनोपयोगी रिकॉर्ड डिजिटलाइज होंगे। 
  • सड़क किनारे रिक्त स्थानों पर लघु उद्यान बनेंगे।
  • अवैध कॉलोनियों को नियमानुसार वैध किया जाएगा।
  • डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। 
  • अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने 1 वर्ष का जलशुल्क व नए कनेक्शन राशि जोड़कर लिया जाएगा। 
  • गौशालाएं स्थापित करने कार्ययोजना बनेगी,गौमूत्र व गोबर का सदुपयोग होगा, शूकरों से निजात व श्वानों को डॉग लवर्स एनजीओ के द्वारा व्यवस्थित स्थलों पर रखा जाएगा।