फिजियो और लेजर थैरेपी से तीन दिन में ही तेंदुए के घाव 70 % भरे
जबलपुर। वेटरनरी यूनिवर्सिटी (वीयू) में घायल तेंदुए के घावों को भरने के लिए लेजर थैरेपी व फिजियोथैरेपी दी जा रही है। तीन दिन से चल रही फिजियोथैरेपी से तेंदुए के घाव करीब 70 फीसदी तक भर गए हैं। साथ ही तेंदुए ने अपनी डाइट भी बढ़ाकर एक समय पर ढाई किलो मीट तक कर ली है। तेंदुआ कुछ दिन पहले घायल अवस्था में मिला था। तेंदुए को ट्रीटमेंट दे रहे वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट का कहना है कि जैसे ही तेंदुआ अपने पैरों पर खड़ा होता है उसे केज में शिफ्ट कर दिया जाएगा। पूरी तरह ठीक होने पर ही जंगल में छोड़ा जाएगा।
तेंदुए को लेजर व फिजियोथैरेपी से 70 % तक आराम मिला है, उसके घाव तेजी से भर रहे हैं। वह पहले बैठ नहीं पाता था लेकिन अब बैठने लगा है। वह जल्द ही खड़ा होने लगेगा। - डॉ. शोभा जावरे, डायरेक्टर एसडब्ल्यूएफएच वीयू,जबलपुर