निर्दोष के हत्यारों को वकीलों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
ग्वालियर। कटोराताल पर निर्दोष को चाकुओं से गोदने वाले आरोपियों को वकीलों ने न्यायालय परिसर के बाहर निकलते ही चांटे जड़ दिए। माहौल बिगड़ा तो पुलिस ने फौरन मोर्चा संभालकर आरोपियों को जीप में बैठाया और जेल रवाना कर दिया। आरोपियों को पुलिस ने दो रात पहले हुई शिवांश की हत्या और उसके भाई व दोस्त की हत्या के प्रयास में कोर्ट में पेश किया था, जहां वकील विरोध में उतर आए और एकाएक हमला कर दिया। ज्ञात हो कि झांसी रोड थाना क्षेत्र के कटोराताल चौपाटी पर शनिवार विवार की दरमियानी रात शिवांश शर्मा की बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। यह वारदात उस समय हुई जब मृतक अपने दोस्त विवेक दीक्षित के साथ कटोराताल रोड पर चौपाटी पर गया था तो वहां मौजूद कुछ बदमाशों से उसका बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया।
बदमाशों ने इस विवाद में शिवांश पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। ऐसे में विवेक ने शिवांश के भाई आयुष को घटना की जानकारी दी थी। तभी आयुष अपने दोस्त वत्सल गर्ग के साथ वहां पहुंचे और भाई को बचाने लगे तो आरोपियों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें उन्हें भी गंभीर चोट आई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपी पुष्पेंद्र परिहार, नरसिंह और शेरू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था। इन्हें सोमवार को पुलिस ने शाम के समय कोर्ट में पेश किया, पुलिस तीनों को लेकर बाहर निकल रही थी कि वकीलों ने उनके साथ मारपीट कर दी। वकीलों की नाराजगी की वजह यह सामने आई कि घटना में घायल आयुष शर्मा और वत्सल गर्ग पेशे से वकील हैं। वकील इसी वजह से आक्रोशित थे और उन्होंने मौका देखकर आरोपियों के साथ झूमाझटकी की।
पांच आरोपी अब भी फरार
इस हत्याकांड में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी नरेंद्र खटीक को गिरफ्तार किया। इसके बाद देवेन्द्र राणा, आकाश कुशवाह, पीयूष लोधी, सानू और सौरभ खटीक की गिरफ्तारी अब भी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
यादव समाज ने की रूपेश पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग
यादव समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश यादव के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के विरोध में सोमवार को एससी-एसटी और ओबीसी मोर्चा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया और दर्ज की गई एफआईआर वापस लेने की मांग की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिराज ने दर्ज एफआईआर की जांच करने की मांग की है। रूपेश यादव के समर्थन में एचसी, एसटी तथा ओबीसी मोर्चा के सैकड़ों लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। एएसपी से मिले: रूपेश यादव अपने समर्थकों के साथ एएसपी शिराज से मिले। एएसपी से जांच कराने की मांग की है।
शिवांश शर्मा की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। तभी वकीलों ने आरोपियों के साथ मारपीट का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों को सही सलामत जेल पहुंचा दिया है। अशोक जादौन, सीएसपी इंदरगंज