सड़क पर खुले पड़े सीवर चेंबर में गिरे पत्रकार ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
ग्वालियर। दो दिन पहले बीच सड़क पर खुले पड़े सीवर चेंबर में गिरकर घायल हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मीडियाकर्मी शनिवार रविवार की दरमियानी रात दुर्घटना का शिकार हुआ था। पत्रकार की मौत की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है, जिसकी खबर लगते ही सीएम शिवराज ने उनके परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि शनिवार रविवार की दरमियानी रात ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में प्रताप नगर इलाके में सड़क निर्माण के दौरान सीवर चेंबर को बिना ढक्कन के छोड़कर बैरिकेट लगा दिया गया था। इस बैरिकेट से अनादि न्यूज चैनल में काम करने वाले अतुल राठौर टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वेंटीलेटर पर ले रखा था, जहां दो दिन बाद इलाज के दौरान घायल अतुल राठौर ने दम तोड़ दिया। पत्रकार की मौत पर सीएम की ओर से पांच लाख व जनसंपर्क विभाग की ओर से चार की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।
युवा पत्रकार अतुल राठौर के दुखद निधन पर मैंने जितना संभव होता उतनी मदद कराई है। अतुल की पत्नी को नगर निगम में आउटसोर्स पर नियुक्ति दी जाएगी। -अक्षय कुमार सिंह,कलेक्टर