आचार संहिता के चलते अटकी अभियाचित बैठक सभापति ने प्रस्ताव निगमायुक्त के पास पहुंचाया

आचार संहिता के चलते अटकी अभियाचित बैठक सभापति ने प्रस्ताव निगमायुक्त के पास पहुंचाया

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही निगम में कांग्रेस की सत्ता वाली सरकार में सड़क, सीवर, स्ट्रीट लाइट और पेयजल की समस्याओं को लेकर हमलावर भाजपा द्वारा अभियाचित बैठक बुलाने का मामला अटक गया है। हालांकि सभापति मनोज तोमर को मिले प्रस्ताव को निगमायुक्त हर्षसिंह के पास तैयारियों के लिए पहुंचा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियाचित के लिए 34 लोगों के हस्ताक्षर वाला व 20 सवालों वाला एजेंडा दिया था। ग्वालियर नगर निगम परिषद में 66 सदस्य या पार्षद है, जिनमें 34 पार्षद भाजपा के पास, तो 32 पार्षद कांग्रेस व निर्दलीय हैं।

वहीं महापौर डॉ. शोभा सिकरवार कांग्रेस से होने पर निगम परिषद में बहुमत कम होने पर कांग्रेस सत्ता में बनी हुई है और जनता की समस्याओं को हल कराने के लिए विपक्षी भाजपा पार्षदों ने मई 2023 में कई मुद्दों को लेकर विपक्षी पार्षदों ने अभियाचित सम्मेलन बुलाया था, जिसमें पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को बताने पर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए थे, लेकिन स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा पुन: ठेका होने के बाद भी 62 हजार स्मार्ट एलइडी स्ट्रीट लाइटों में से लगभग 20 हजार लाइटें अभी भी खराब पड़ी हुई हैं और 730 करोड़ से ज्यादा की अमृत योजना में डाली गईं सीवर-पानी की पाइप लाइनें रोज फूटती व जाम होने की शिकायतें मिल रही हैं। जिसके चलते विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जनता में बढ़ते गुस्से के चलते पार्षदों को खरी- खोटी सुननी पड़ रही है और वे इसी के चलते निगम सत्ता में बैठे नेताओं व अधिकारियों को घेरने के लिए अभियाचित बैठक बुलाने जा रहे हैं।

चुनाव खत्म होने पर सभापति घोषित करेंगे तिथि

34 पार्षदों के हस्ताक्षर करवाकर अभियाचित बैठक बुलाने वाला प्रस्ताव सभापति के पास 5-6 अक्टूबर को पहुंचा था और 09 अक्टूबर के पहले उस पर कार्रवाई के लिए निगमायुक्त के पास पहुंचा दिया गया था। लेकिन आचार संहिता लगने के बाद बैठक बुलाने की तिथि घोषित नहीं हो पाई थी। अब जानकारों का कहना है कि बैठक आचार संहिता समाप्त होने पर ही होगी।

अभियाचित बैठक बुलाने के लिए वाले प्रस्ताव को निगमायुक्त को पहुंचा दिया था, लेकिन तिथि घोषित होने से पहले ही आचार संहिता लग गई। अब चुनाव बाद बैठक की तिथि घोषित होगी। मनोज तोमर, सभापति, नगर निगम ग्वालियर