सरकार का लक्ष्य छोटा ही सही, पर सबका अपना पक्का मकान हो : मुख्यमंत्री
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ कर भोपाल की ममता चौहान और दीपक बंसल के आवेदनों का पोर्टल पर पंजीयन कराकर प्रक्रिया प्रारंभ की। इस दौरान गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना में शर्मिला बाई और संगीता सोलंकी का रजिस्ट्रेशन भी कराया। सीएम चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छोटा ही सही, सबका अपना पक्का मकान हो। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बनाई है। योजना का लाभ 4 लाख 75 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिलेगा।
आवास योजना के बारे में पूरी जानकारी, जो आप जानना चाहते हैं
पात्रता
- ऐसे परिवार, जिनके आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस एप पोर्टल पर स्वत: रिजेक्ट हो चुके हैं।
- भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूट गए हैं।
- सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं हैं। इन्होंने किसी सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं लिया।
- जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है अथवा जो दो कमरों तक के कच्चे मकानों में रहते हैं।
- जिनकी मासिक आय 12 हजार रुपए से कम है। परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं है।
- 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित और 5 एकड़ से अधिक और असिंचित कृषि भूमि होने पर लाभ नहीं ले सकेंगे।
- जिन परिवारों के पास मोटर युक्त चारपहिया वाहन हैं, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
आवेदन पंचायतों में मिलेंगे
- योजना के लिए आवेदन फॉर्म जनपद पंचायतों के जरिए ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
- ग्राम पंचायत द्वारा 5 अक्टूबर तक आवेदन मिलेंगे।
- पात्र आवेदक ग्राम पंचायत में फॉर्म भरकर जमा कर पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक से पावती प्राप्त करेंगे।
- आवेदकों को यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वो पंचायत में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
दस्तावेज
समग्र आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता, मनरेगा जॉब कार्ड (यदि उपलब्ध हो), लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक है। इन सभी दस्तावेजों को आवेदक को स्वयं सत्यापित करना होगा।