लाड़लियों की मेडिकल, आईआईएम और लॉ की एडमिशन फीस सरकार भरेगी : मुख्यमंत्री

लाड़लियों की मेडिकल, आईआईएम और लॉ की एडमिशन फीस सरकार भरेगी : मुख्यमंत्री

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को ‘हां मैं भी लाड़ली हूं’ की टैगलाइन देते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों का मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम, विधि संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश होने पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी दिवस पर मुख्यमंत्री निवास में बेटियों के सम्मान, मार्गदर्शन और संवाद पर केंद्रित राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव को संबोधित किया। उन्होंने योजना के प्रभावी मूल्यांकन पर प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया और लाड़ली बालिकाओं को सम्मान और प्रमाण-पत्र वितरित किए। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली घोषित ग्राम पंचायतों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना को 16 साल पूर्ण हो रहे हैं। प्रदेश में 44.85 लाख से अधिक लखपति लाड़लियों का परिवार बन गया है।

लाड़ली लक्ष्मियों ने दिखाए अपने हुनर

कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10वीं की बालिका सृष्टि मालवीय तथा रिमझिम त्रिपाठी ने किया। संचालनकर्ता लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं ने मुख्यमंत्री के सम्मान में स्वरचित कविता ‘मामा को देखते ही चेहरे पर हंसी आ जाती है- यदि उदास भी हो मन तो खुशी खिल जाती है’ और ‘बड़ी प्यारी लगती है तेरे चेहरे की मुस्कान- प्यारी भांजियां हैं, मामा की जान-मामा की जान’ पढ़ी।

लिंगानुपात सुधार से कारगर हुई योजना

सीएम ने कहा कि बेटियों की स्थिति में सुधार और समाज का दृष्टिकोण बदलने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना से शुरू किए गए प्रयासों की कड़ी में बालिकाओं की शिक्षा, उनके बेहतर स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के लिए प्रशिक्षण आदि के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की गर्इं। प्रदेश में एक हजार बेटों पर 956 बेटियां जन्म ले रही हैं। लिंगानुपात में हुआ यह सुधार समाज के बदले दृष्टिकोण का परिचायक है और यह राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है।

शहर और पंचायतों में चलेगा विशेष अभियान

♦ 09 मई को खेल प्रतियोगिताएं।

♦ 10 मई को लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को पुरस्कार वितरण।

♦ 11 मई को वित्तीय और डिजिटल साक्षरता पर कार्यक्रम।

♦ 12 मई को स्वास्थ्य परीक्षण, नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता।

♦ 13 मई को पुलिस थाना सहित शासकीय कार्यालयों का भ्रमण।

♦ 14 मई को ई-केवायसी के लिए अभियान और चित्रकला प्रतियोगिता।

♦ 15 मई को क्षेत्रीय पर्यटन स्थलों और अन्य अभिरुचि के स्थानों के भ्रमण का कार्यक्रम।