छुट्टी का पहला दिन, आज शहर के थानों में 178 पुलिसकर्मी रहेंगे अवकाश पर

छुट्टी का पहला दिन, आज शहर के थानों में 178 पुलिसकर्मी रहेंगे अवकाश पर

ग्वालियर। प्रदेश सरकार की ओर से चुनाव से पहले पुलिस महकमे को दिए गए छुट्टी वाले आदेश के तोहफे पर सोमवार को शहर के 19 थानों में 178 पुलिस कर्मी छुट्टी पर रहेंगे। इनके लिए हर थाने में रोस्टर बनाकर अवकाश शाखा को भेज दिया गया है। ऐसे ही पुलिस ने सातों दिन का रोस्टर डाटा तैयार कर लिया है जिसमें आरक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर तक शामिल है।

कांग्रेस सरकार के बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह द्वारा पुलिस महकमे को दिए गए साप्ताहिक अवकाश का आज पहला दिन है। इस दिन ग्वालियर शहर के डेढ़ दर्जन से अधिक थानों के पुलिस कर्मचारियों को छुट्टी दी गई है। लेकिन इस छुट्टी में किसी भी पुलिस कर्मी को बिना सूचना के जिला छोड़ने की अनुमति नहीं है, सोमवार को पहला दिन मानते हुए थाना प्रभारियों की जानकारी में साप्ताहिक अवकाश का रोस्टर तैयार किया गया है। जिला ना छोड़ने के लिए कारण है कि यदि लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति आई तो वीकली ऑफ के दिन भी पुलिसकर्मियों को वापस बुलाया जा सके। यह स्थिति वीवीआईपी मूवमेंट के दिन भी जारी रहेगी लेकिन इसके लिए ऑफ एग्जस्ट की सुविधा भी दी जा सकती है।

शर्तों में तीन दिन पहले अवकाश होगा कैंसिल

साप्ताहिक अवकाश देने की शर्तो में वीकली ऑफ तीन दिन पहले से कैंसिल हो जाएंगे। ऐसे में प्रदेश के जिस जिले में चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी जैसे वरिष्ठ नेताओं की सभाएं होगी। उन जिलों में तीन दिन पहले से अवकाश निरस्त रहेगें।

अवकाश पर कई ने जताई नाराजगी

नाम ना छापने की शर्त पर एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने कहा कि छुट्टी तो दी गई है। लेकिन ऐसे अवकाश का क्या मतलब है जिसमें छुट्टी होने पर भी आप शहर से बाहर नहीं जा सकते। इस आदेश में संशोधन होना चाहिए।

पुलिस कर्मियों के परिजनों की राय

साप्ताहिक अवकाश मिलने पर पीपुल्स समाचार द्वारा पुलिसकर्मियों के परिजनों से बातचीत की गई, तो उन्होनें बताया कि सरकार की ओर से दिया गया तोहफा सराहनीय है। बातचीत में पुलिस महकमें पदस्थ एएसआई सत्यदेव राजपूत की पत्नी द्वारा बताया गया कि इस अवकाश पर पूरा परिवार साथ समय बिताएगा। -श्रीमती कमला राजपूत