2132 ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

2132 ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज

जबलपुर। मतगणना स्थल पर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। सुबह लगभग 5 बजे से पुलिस और प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाएगे। पिछली बार से इस बार सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम ज्यादा सख्त किए गए है, जिसमें पहचान पत्र, नियुक्ति पत्र प्राप्त लोगों को ही मतगणना स्थल के अंदर जाने की अनुमति होगी। इसके बाद इलेक्ट्रानिक आइटम समेत अन्य कई सामान ऐसे है, जिसे अंदर नहीं ले जाया जा सकेगा। आठ विधानसभा की 2132 ईवीएम में बंद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला रविवार सुबह 8 बजे से जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्विविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के भवन में शुरू होगा। दोनों भवनों में चार-चार विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना अलग-अलग कक्ष में की जाएगी। मतगणना की शुरुआत डाक मतपत्रों की गिनती से होगी तथा इसके बाद लगभग साढ़े 8 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी।

दो हजार से अधिक का बल संभालेगा व्यवस्था

मतगणना केंद्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। सुरक्षा व्यवस्था को सख्त रखा गया है, ताकि मतगणना केंद्र में कोई भी बिना पास व्यक्ति प्रवेश न कर सके। इसके लिए पुलिस और प्रशासन के लगभग दो हजार का बल लगाया गया है। इसमें 560 प्रशासिन अधिकारी तैनात रहेंगे और बाकि रिर्जव में होंगे। जबकि 500 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मतगणना स्थल तक लगाया जाएगा। इसके अलावा पूर्व, पश्चिम ओर बरगी समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में बल लगाया गया है। इसके अलावा जुलूस व अन्य आयोजनों में भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी।

नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा

विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त गणना अभिकताओं को गणना कक्ष में प्रवेश के पहले रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। निर्वाचन आयोग के निदेर्शों के अनुसार मतगणना अभिकर्ता से रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष मतदान की गोपनीयता को बनाए रखने के बारे में उसके नियुक्ति पत्र मे घोषणा पर हस्ताक्षर करना होगा। पहचान पत्र और घोषणा के सत्यापन के बाद रिटर्निंग अधिकारी मतगणना अभिकर्ता को मतगणना हॉल में प्रवेश करने की अनुमति देगा।

गणना कर्मियों- माइक्रो आब्जर्वर्स का दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन हुआ

मतगणना के लिए तैनात कर्मचारियों- अधिकारियों एवं माइक्रो आब्जर्वर्स का दूसरा रेंडमाइजेशन शनिवार सुबह कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों की मौजूदगी में सीईएमएस सॉफ्टवेयर से की गई रेंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया से गणना कर्मियों को विधानसभा आवंटित की गई। रेंडमाइजेशन के दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे। रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला द्वारा कराई गई। गणना कर्मियों और माइक्रो आब्जर्वर्स का तीसरे चरण का रेंडमाइजेशन 3 दिसम्बर की सुबह मतगणना शुरु होने के पहले होगा। तीसरे चरण के रेंडमाइजेशन से गणना कर्मियों एवं माइक्रो आब्जर्वर्स को गणना टेबल आवंटित की जाएगी।

मतगणना की मॉक ड्रिल सम्पन्न

मतगणना के एक दिन पहले शनिवार को जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्विद्यालय में मॉक ड्रिल सम्पन्न हुई। मॉक ड्रिल में डाक मत पत्रों और ईव्हीएम के मतों की गिनती से लेकर राउंडवार परिणामों के सारणीयन की रिहर्सल की गई। मॉक ड्रिल का कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जायजा लिया। श्री सुमन ने हर गणना कक्ष में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। एसपी आदित्य प्रताप सिंह, जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह और आठों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी भी इस दौरान उनके साथ थे। मॉक ड्रिल में डाक मतपत्रों तथा ईवीएम के मतों की गणना के लिए नियुक्त सभी गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्बर शामिल हुए । जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन एवं कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजियनियरिंग के भवन में प्रारम्भ होगी । दोनों भवनों में चार-चार विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना अलग-अलग कक्ष में की जाएगी। मतगणना की शुरूआत डाक मतपत्रों की गिनती से होगी तथा इसके खत्म होने का इंतजार किए बिना सुबह साढ़े 8 बजे से ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की जाएगी।