मावठ की बारिश से पूरा अंचल तरबतर
ग्वालियर। मंगलवार तड़के हुई मावठ की वर्षा से ग्वालियर-चंबल संभाग तरबतर हो गया। जहां ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र के करहिया में ओले गिरने की खबर है, वहीं मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के एक दर्जन से अधिक गांवों में ओलावृष्टि से 1195 हैक्टेयर रकवे में खड़ी सरसों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। समूचे अंचल में इस बारिश से सर्दी का कोप बढ़ गया है। अधिकांश स्थानों पर सुबह के समय वर्षा हुई है। इसके बाद कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा। आवश्यक काम से ही लोग घरों के बाहर निकले।
ग्वालियर में मंगलवार सुबह दो चक्र में 30.7 मिमी वर्षा दर्ज हुई। इससे कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए। सुबह कोहरे के कारण दृश्यता 300 मीटर थी। दोपहर में कोहरे में कमी रही, लेकिन शाम होते ही कोहरे का कहर बढ़ने लगा। मंगलवार सुबह बारिश के साथ शहर के अनेक हिस्सों की बिजली गुल हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही नमी के मिलन से मौसम में ये बदलाव हुआ है। आने वाले तीन-चार दिन कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।