आरक्षण व अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुआ समग्र धनगर समाज

आरक्षण व अपनी मांगों को लेकर एकजुट हुआ समग्र धनगर समाज

इंदौर। रविवार को एमजी रोड स्थित गांधी हॉल में समग्र धनगर समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया। महासम्मेलन में धनगर समाज की 16 उपशाखाओं के संरक्षक, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ही हजारों की संख्या में समाज बंधु जमा हुए थे। उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समग्र धनगर समाज को एकजुट होने का आह्वान किया साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार से विधानसभा चुनाव में धनगर समाज को प्रतिनिधित्व मिल सके इसके लिए भी अपनी आवाज बुलंद की।

समग्र धनगर समाज महासम्मेलन के मयूरेश पिंगले, दीपिका कमलेश नाचन एवं सुभाष चौधरी ने बताया कि धनगर समाज की सभी उपशाखाओं को एकजुट कर समाज को एक माला में पिरोने के उद्देश्य से यह महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। महासम्मेलन में 16 से अधिक उपशाखाओं के प्रतिनिधियों ने भी आरक्षण सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने की रणनीति भी बनी।

समग्र धनगर समाज के इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन एवं दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टी का समाज की प्रमुख मांगो को लेकर ध्यानाकर्षण भी करवाया गया। समग्र धनगर समाज महासम्मेलन में पाल, गायरी, गारी, भारूड़, निखर, गड़रिया, गाडरी, बघेल, ग्वाला, गवली, हटकर, खुटेकर, कुरूबा, कुरमार, धारिया, घोसी सहित अन्य उपशाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दादू महाराज, नितिन मतकर (गुरुजी), पूर्व कैबिनेट मंत्री रेवन्ना सहित हजारों की संख्या में धनगर समाज के लोग उपस्थित थे।

समग्र धनगर समाज की यह थी मांगें

पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की आदमकद प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी के समान उनकी कर्म स्थली इंदौर के आसपास किसी ऊंची पहाड़ी पर शासन द्वारा स्थापित की जाए तथा वह स्थान समग्र धनगर समाज के लिए आरक्षित हो ताकि समाज बंधु सामाजिक, सांस्कृतिक, रोजगारमूलक गतिविधियां वहां संचालित कर सके। इसके अलावा अन्य मांगें भी रखीं।