कर्नाटक : हाथ में सत्ता; कुर्सी के लिए जारी नाटक, मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज

कर्नाटक : हाथ में सत्ता; कुर्सी के लिए जारी नाटक, मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज

नई दिल्ली/बेंगलुरू। कर्नाटक से लौटे तीनों पर्यवेक्षकों ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को रिपोर्ट सौंप दी है। खड़गे मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि विधायक जिसे चुनेंगे वही सीएम होगा। इस बीच, अटकलें लगाई जा रही है कि प्रदेश में एक मुख्यमंत्री और तीन उपमुख्यमंत्री का फॉर्मूला लागू किया जा सकता है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि सिद्धारमैया को फिर एक बार फिर कर्नाटक की कमान सौंपी जा सकती है। वे खड़गे से मिलने सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं। वहीं, डीके शिवकुमार ने दिल्ली जाना रद्द कर दिया है। बता दें कि कर्नाटक में चुनाव जीत के बाद से ही सीएम पद को लेकर सिद्धारमैया और शिवकुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है। इस होड़ में एमबी पाटिल और जी परमेश्वर शामिल हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर सभी की निगाहें अब पार्टी प्रमुख खड़गे पर जम गई है। माना जा रहा है कि सिद्धारमैया को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। सिद्धारमैया के साथ 90 विधायक हैं। उनके साथ शिवकुमार, पाटिल और सतीश जारकीहोली को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। ये सभी अलग-अलग समुदाय से आते हैं। इनमें डीके सबसे बड़े लिंगायत समुदाय का नेतृत्व करते हैं।

कांग्रेस का अगला लक्ष्य लोकसभा चुनाव पर

कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा की जीत के इस सिलसिले को लोकसभा में भी जारी रखना चाहती है। चूंकि, कर्नाटक में जातिगत नेताओं का बोलबाला रहा है, ऐसे में सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाकर कुरुबा समुदाय को साधा जा सकता है। सिद्धारमैया की पकड़ पिछड़ी जातियों में बहुत अच्छी मानी जाती है।

शिवकुमार बोले- मैं बागी नहीं सिद्धारमैया को शुभकामनाएं

शिवकुमार ने कहा कि मैं बच्चा नहीं हूं। मेरी अपनी सोच और विजन है। मेरी ईमानदारी है। मैं बगावत नहीं करता। ब्लैकमेल नहीं करता। सिद्धारमैया को मेरी शुभकामनाएं। उनके पास पर्याप्त संख्याबल है। बता दें कि शिवकुमार ने अस्वस्थ होने के कारण पार्टी प्रमुख के दिल्ली बुलावे पर जाना रद्द कर दिया है।

सुरजेवाला ने की राहुल गांधी के साथ मुलाकात

कर्नाटक के चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर विधायक दल की बैठक की जानकारी दी। राहुल ने उनसे कहा कि विधायकों की राय के अनुसार ही सीएम का चयन किया जाना चाहिए। वहीं, देर रात शिवकुमार के भाई सुरेश ने दिल्ली में खड़गे के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की।

राजस्थान में पायलट की चेतावनी, मांगे नहीं मानी तो होगा आंदोलन

जयपुर। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को राजस्थान में अपनी ही पार्टी की सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उसने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच सहित तीन मांगें नहीं मानी तो वह पूरे राज्य में आंदोलन करेंगे। पायलट ने इसके लिए राज्य की कांग्रेस सरकार को इस महीने के आखिर तक यानी 15 दिन का समय दिया है। इसके साथ ही पायलट ने कहा कि उनकी ईमानदारी एवं निष्ठा पर उनके घोर विरोधी भी उंगली नहीं उठा सकते। उन्होंने कहा कि वह किसी पद पर रहे या न रहें, लेकिन आखिरी सांस तक राजस्थान की जनता की सेवा करते रहेंगे। पायलट ने यहां जयपुर में अपनी पांच दिन की जनसंघर्ष पद यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।