थप्पड़ मारने वाले डॉक्टर ने किया आत्म हत्या का प्रयास

थप्पड़ मारने वाले डॉक्टर ने किया आत्म हत्या का प्रयास

इंदौर। एमवाय अस्पताल में इलाज कराने आए एक मरीज के साथ जूनियर डॉक्टर ने मारपीट की थी जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया था। शुक्रवार देर रात उसी जूनियर डॉक्टर ने आत्म हत्या करने का प्रयास किया जिसके बाद उसे एमवायएच में ही आईसीयू में भर्ती किया गया। इसके बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने इंदौर संभाग आयुक्त और अस्पताल प्रबंधन को घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की। बता दें कि इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में एक एचआईवी पीड़ित के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। आरोप था कि मरीज ने जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल को नहीं बताया था कि वह एचआईवी पीड़ित है। इतनी सी बात पर जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल ने उसे थप्पड़ मार दिए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हुआ था।

उक्त घटना के बाद जूनियर डॉक्टर को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। लेकिन शुक्रवार देर रात जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्म हत्या करने का प्रयास कियाङ्घजिसके बाद आकाश को तत्काल एमवायएच की आईसीयू में भर्ती किया गया। इस घटना के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने एमवायएच पहुंचकर संभाग आयुक्त माल सिंह भयडिया और अस्पताल प्रबंधन का घेराव कर दिया। 100 से अधिक जूनियर डॉक्टर ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ जूनियर डॉक्टर का कहना है संभागआयुक्त ने जूनियर डॉक्टर आकाश कौशल को निष्कासित करने का आदेश दे दिया था साथ ही लायसेंस निरस्त करने की भी धमकी दी थी। इसलिए तनाव में आकार आकाश कौशल ने आत्महत्या करने की कोशिश की।