इनोवेशन और टेक्नोलॉजी थीम पर आयोजित होगा सम्मेलन
इंदौर। कार्डियोलॉजी में पूरे विश्व में महिलाओं का प्रतिशत केवल 4 ही है। आज के समय में पुरुष की अपेक्षा महिला को प्राथमिकता कम दी जाती है। लैंगिक समानता के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी थीम पर सम्मेलन होगा। इसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महिला कार्डियोलॉजी शामिल होगी। यह बात डब्ल्यूसीसी 2023 की ऑर्गनइजिंग सेक्रेटरी और विंगकार्स एसोसिएशन की ज्वॉइंट सेक्रेटरी डॉ. सरिता राव ने कही। उन्होंने बताया-यह सम्मेलन हर साल महिला दिवस 8 मार्च को करते हैं, पर होली के कारण इस बार 4 और 5 मार्च को होगा।
इसमें वार्षिक डब्ल्यूसीसी (महिला कार्डियक केयर) सम्मेलन विशिष्ट अतिथि पद्मभूषण सुमित्रा महाजन (पूर्व लोकसभा अध्यक्ष, लोकसभा), पद्मश्री मैरी कॉम (ओलंपिक बॉक्सर और पूर्व राज्यसभा सदस्य) व डॉ. संगीता रेड्डी (अपोलो हॉस्पिटल्स की ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और जी20 एम्पावर इंडिया की ग्रुप चेयरपर्सन) होंगी। सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय महिला विशेषज्ञों के साथ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय साइटों से लाइव केस प्रसारण भी शामिल होंगे। कैथ-लैब में केस के दौरान आने वाली मुश्किलों पर भी एक सत्र होगा। इसके साथ सर्वश्रेष्ठ केस और प्रजवलिका छात्रवृत्ति योजना और सेवियर रिसर्चर पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा।