वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में कंपनी को वसूलना है 470करोड़ का राजस्व
ग्वालियर। बकाया वसूली का टेंशन झेलने वाली बिजली कंपनी का यह महीना टेंशन में ही बीतने वाला है, क्योंकि मार्च के महीने में बिजली कंपनी को पुराना बकाया राशि यानि की 470 करोड़ रुपए वसूलने हैं। ऐसे में बिजली कंपनी के अधिकारी इसी प्लानिंग में लगे हुए हैं कि आखिर यह पिछला बकाया कैसे हासिल होगा, क्योंकि कंपनी द्वारा हर महीने वसूली का जो टारगेट दिया जाता है वह हर महीने पूरा नहीं हो पाता है, ऐसे में इतनी बड़ी रकम कैसे हासिल की जाएगी। हालांकि अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि हमारा प्रयास रहेगा कि एक अप्रैल से पहले यह रकम हासिल कर ली जाए।
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सिटी सर्किल के 2.72 लाख उपभोक्ताओं में 55 हजार उपभोक्ताओं पर 470 करोड़ रुपए बकाया है कुछ बकायादार तो ऐसे हैं कि वह बकाया राशि जमा करना ही नहीं चाहते हैं, इसी की वजह से बार-बार नोटिस व कॉल किए जाने के बाद भी बिल जमा नहीं कराया जा रहा है।
फरवरी में टारगेट से पिछड़े
बिजली कंपनी के अधिकारी भले ही पिछला बकाया हासिल करने के दावे कर रहे हैं, लेकिन हकीकत में ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि कंपनी सिटी सर्किल में फरवरी महीने में दिए गए टारगेट से ही पिछड़ गई। भोपाल से अधिकारियों को गत साल 65 करोड़ रुपए का टारगेट प्रदान किया गया था जिसमें 28 फरवरी तक कंपनी के खाते में केवल 50 करोड़ रुपए की राशि ही आई है। इसके साथ ही मार्च का टारगेट भी बढ़कर ही मिलने वाला है ऐसे में अगर जो टारगेट मिलेगा उसको भी जोड़ लिया जाएगा, तो रकम 500 करोड़ के पार ही पहुंचेगी। 30 दिनों में उपभोक्ताओं से इतनी राजस्व हासिल करना नामुमकिन नजर आ रहा है।
दिन के साथ रात में होगी चेकिंग, बढ़ेंगी टीमें
बिजली कंपनी द्वारा इन दिनों कुर्की के नोटिस, बकाया राशि पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इतना बड़ा राजस्व हासिल करने के लिए सिटी सर्किल में जल्द ही जीएम द्वारा सभी अधिकारियों की मीटिंग ली जाएगी इसके साथ ही ऐसी प्लानिंग की जा रही है कि बकाया वसूली के साथ बिजली चोरी के केस भी बनाए जाएंगे और दिन के साथ रात में भी टीमें फील्ड में जाएंगी।
उपभोक्ताओं पर पिछला बकाया 470 करोड़ रुपए का है, इसको नए वित्तीय वर्ष के प्रारंभ होने से पहले वसूलना है। इसके लिए मैं एकदो दिन में मीटिंग करने जा रहा हूं। जांच टीमें बढ़ाई जाएंगी और बिजली चोरों पर भी नकेल कसी जाएगी। नितिन मांगलिक,जीएम बिजली कंपनी सिटी सर्किल