कलेक्टर ने पेपर भिजवाए, खुद पहुंचे सेंटरों पर

कलेक्टर ने पेपर भिजवाए, खुद पहुंचे सेंटरों पर

ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा शुक्रवार को अंग्रेजी विषय का पेपर था। परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की अच्छी तरह से जांच के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर पेपर आने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अक्षयसिंह ने प्रश्न-पत्र लीक नहीं हो, इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को परीक्षा के दौरान अलर्ट रहने और परीक्षा के दौरान केंद्रों का जायजा लेने के आदेश दिए हैं। इसी के तहत कलेक्टर शुक्रवार को थाना इंदरगंज, कंपू से प्रश्न-पत्र कड़ी निगरानी में केंद्रों भिजवाए, साथ ही टकसाल स्कूल एवं कन्या विद्यालय ठाटीपुर में बने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी ने मुरार व गोला का मंदिर पुलिस थाना पहुंचकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के प्रश्नपत्र निकालने की प्रक्रिया सम्पन्न कराई। इसके बाद उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। एडीएम, एसडीएम व अन्य अधिकारी परीक्षा के दौरान जिले में बनाए गए 92 सेंटरों पर पहुंचे। कलेक्टर के आदेश पर पटवारी थाने से पेपर निकलने से लेकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचने तक शिक्षकों के साथ रहे। परीक्षा में 27221 छात्रों को शामिल होना था, लेकिन 26257 ही पेपर देने पहुंचे। 964 छात्र अनुपस्थित रहे। किसी भी केंद्र पर नकल केस नहीं बना। कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों तक कड़ी निगरानी एवं पूरी गोपनीयता के साथ प्रश्न पत्र पहुंचाने की व्यवस्था के तहत पटवारियों की ड्यूटी लगाई है। जिला शिक्षा अधिकारी और संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय के उड़नदस्ते भी परीक्षा केंद्रों पर औचक पहुंचे।

मुरैना, दतिया, शिवपुरी में नकल केस बने

अंग्रेजी के पेपर में मुरैना में 4, शिवपुरी और दतिया में एक-एक नकल केस बना। बोर्ड परीक्षा में मुरैना में सबसे अधिक 12 नकल प्रकरण बन चुके हैं और 4 फर्जी छात्र पकड़े जा चुके हैं।

कलेक्टर कई गांवों में भी पहुंचे

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह शुक्रवार को जनपद पंचायत घाटीगांव के ग्राम बन्हेरी,बड़का गांव, आरौन व बरई सहित अन्य दूरस्थ गांवों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गौशाला, अमृत सरोवर, व छात्रावास सहित अन्य संस्थाओं का निरीक्षण किया।

बोर्ड परीक्षा में जिले में एक भी नकल केस नहीं बना है, लेकिन मुरैना में 4 और दतिया, शिवपुरी में 1-1 नकल केस बने हैं। दीपक पांडे, संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण