बिजली कंपनी के दावों की निकली हवा, हर रोज फेल हो रहे ट्रांसफार्मर
ग्वालियर। बिजली को लेकर स्थानीय अधिकारियों द्वारा तमाम दावे किए जा रहे थे कि उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा, लेकिन प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के गृह नगर ग्वालियर की विद्युत व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह फेल हो चुकी है। उमस भरी गर्मी में अघोषित कटौती की वजह से जनता का हाल बेहाल है। दूसरी ओर अधिकारी एसी ऑफिस में मौज कर रहे हैं, उन्हें जनता का यह दर्द या तो दिख नहीं रहा है या फिर जनता को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।
शहर की विद्युत व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की बात की जाए तो घोषित से ज्यादा अघोषित कटौती ने उपभोक्ताओं को परेशान कर रखा है। ऐसे में अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि बिजली कंपनी इतने दिनों से क्या कर रही थी, उपभोक्ताओं से वादा किया जा रहा था कि लोड़ बढ़ने के बाद भी जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। जबकि सिटी सेंटर जैसे पॉश इलाके में हर रोज उपभोक्ता बिजली को लेकर परेशान हो रहे हैं, यहां पर तीन से चार घंटे की अघोषित कटौती झेलनी पड़ रही है, कभी लाइन टूट रही है तो कभी ट्रांसफार्मर फेल हो रहे हैं। बिजली कंपनी द्वारा लगाए जा रहे ट्रांसफार्मर भी अब फेल होने लगे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर दो ट्रांसफार्मर फेल हुए, जिसमें सोमवार की देर रात दौलतगंज स्थित नागदेवता मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई तो वहीं सिटी सेंटर में मंगलवार को ट्रांसफार्मर फेल हो गया, जिसकी वजह से घंटों बिजली गुल रही।
जेई-एई नहीं उठाते हैं फोन
शहर के कई इलाकों की स्थिति इन दिनों ऐसे हो गई है कि दिन में तीन से चार घंटे की घोषित कटौती एवं रात में फॉल्ट आदि के नाम पर अघोषित कटौती की वजह से लोगों को बिना बिजली के रात गुजारनी पड़ रही है। बिजली कंपनी में लगातार शिकायतें बढ़ रही हैं, इसके बाद भी जनता की समस्या का हल नहीं हो रहा है। बिजली कंपनी द्वारा बिलों पर जिस एई-जेई का फोन नंबर दिया जाता है, वह फोन ही नहीं ही नहीं उठाते हैं।
आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
बिजली कंपनी द्वारा बुधवार को जवाहर कॉलोनी फीडर के क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक जवाहर कॉलोनी, टोटा की बजरिया, किरार कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी, 96 बटालियन लाइन, घोड़े वाली लाइन, आर्मी की बजरिया, टकसाल स्कूल आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी।