कड़कड़ाती ठंड में साल के पहले दिन भक्ति से सराबोर रहा शहर

कड़कड़ाती ठंड में साल के पहले दिन भक्ति से सराबोर रहा शहर

ग्वालियर। नए साल के पहले दिन सोमवार को सूर्यदेव बादल और कोहरे में छिपे रहे। सर्दी के सितम की परवाह किए बिना शहरवासियों ने सुबह मंदिरों में पहुंचकर भगवान की भक्तिभाव से पूजा की और शहर, समाज तथा देश की समृद्धि और शांति के लिए कामना की। सुबह का तापमान गिरे बिना सीवियर कोल्ड डे के आगोश में शहर रहा। ठिठुरन और गलन से कांपते लोग रजाई में दुबके रहे। जब देखा कि सूर्यदेव दिख ही नहीं रहे पश्चिमी विक्षोभ से आए मौसम में बदलाव के कारण हवाएं तो नहीं चलीं, लेकिन दिनभर सूर्यदेव नहीं दिखे । दिन और रात के तापमान का अंतर 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान 13.4 तथा न्यूनतम तापमान 11 डिसे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 2 जनवरी को मौसम इसी तरह सर्द बना रहने का अनुमान है।

मेले में सैलानियों का पहुंचा हुजूम

व्यापार मेला में नववर्ष के पहले दिन काफी संख्या में सैलानी पहुंचे और परिवार के साथ खानपान की दुकानों पर चाट का आनन्द लिया। मेला में लग चुके सेक्टरों में लोग पहुंचे और अपनी पसंद की चीजें तलाश कीं। झूला सेक्टर में पहुंचकर बच्चों ने अपने परिवार के साथ झूला झूलने से परहेज नहीं किया। आॅटोमोबाइल सेक्टर अभी लगा नहीं है लेकिन सैलानियों को आरटीओ टैक्स में छूट की घोषणा का इंतजार है।

खेड़ापति, साईंबाबा मंदिर पर रही भीड़

सेवानगर- ग्वालियर रोड पर खेड़ापति हनुमान जाने वाले मार्ग पर भक्तों की भीड़ दिखाई दी। साईंबाबा मंदिर में भी काफी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे थे। इसी तरह कोटेश्वर महादेव मंदिर पर भी भक्तों के आने- जाने का सिलसिला बना रहा।

चिड़ियाघर और किले पर पहुंचे सैलानी

नए साल के पहले दिन मौसम के मिजाज का लुत्फ लेने के लिए गरम कपड़ों से लदे सैलानी गांधी प्राणि उद्यान (चिड़िÞयाघर ) में परिवार सहित पहुंचे । इन्होंने वहां वन्य प्राणियों को देखा और आनन्द लिया। सैलानियों की भीड़ किले पर भी कम नहीं रही। वहां भी लोगों ने परिवार के साथ ही ऐतिहासिक स्थलों को नजदीक से निहारा।