सीएम रहते शिवराज ने जिस महिला के ठेले पर खाई थी खिचड़ी, उसके ठेले को ननि ने तोड़ा, कभी थी मप्र में महिला सशक्तिकरण की आइकन

सीएम रहते शिवराज ने जिस महिला के ठेले पर खाई थी खिचड़ी, उसके ठेले को ननि ने तोड़ा, कभी थी मप्र में महिला सशक्तिकरण की आइकन

भोपाल। मप्र की भाजपा सरकार में ‘महिला सशक्तिकरण’ का चर्चित चेहरा स्ट्रीट वेंडर प्रीति पटेल की रोजी- रोटी नगर निगम ने उजाड़ दी है। पिछले दिनों अतिक्रमण अमले ने बिना नोटिस या जानकारी दिए उनका फूड स्टॉल तोड़ डाला। प्रीति पिपलानी-भेल गेट के सामने फूड स्टॉल लगाती थीं। उनके ठेले पर खुद पूर्व सीएमशिवराज सिंह चौहान ने पहुंचकर खिचड़ी खाई थी। प्रदेश सरकार की स्ट्रीट वेंडर सहित तमाम योजनाओं के होर्डिंग्स का फेस रहीं प्रीति पटेल अब रोजी-रोटी बचाने भटक रही हैं।

प्रसिद्ध थी साबूदाने की खिचड़ी:

प्रीति और उनकी साबूदाने की खिचड़ी पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। इसका कारण प्रीति की फोटो पीएम स्वनिधि योजना का प्रचार करते होर्डिंग्स पर होना है। बीते साल सितंबर में तत्कालीन सीएम ने कहा था कि शासन-प्रशासन हर मदद करेगा। उन्हें लोन भी मिला था, जिसकी ईएमआई वो भर रही हैं। उन्हें अभी तक आवास योजना, उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है। पिछली बार पीएम मोदी का दौरा होने पर उन्हें पीएम से मिलवाया जाना था, लेकिन दौरा कैंसिल हो गया था।

शिवराज मामाजी जब सीएम थे, खुद मेरे ठेले पर आकर साबूदान की खिचड़ी खाकर गए थे। उन्होंने आश्वासन दिया था कि अकेली होकर भी तुम इतने अच्छे से अपना ठेला चलाती हो, मेहनत करती हो, यह ठेला कभी नहीं हटेगा। अब नगर निगम ने बिना जानकारी दिए अचानक ठेलों को तोड़ दिया। उस दिन का पूरा माल भी बन गया था, जो खराब हो गया। मेरे दो बेटे हैं, एक मानसिक रूप से कमजोर है। सिर पर शासन से लिए लोन की ईएमआई, मकान किराए का बोझ भी है। - प्रीति पटेल